ढहाया गया हाईस्कूल के सामने बना ढाबा: राजस्व विभाग ने चलाया बुलडोजर, ढाबे को बताया अवैध
सरगुजा जिले के हायर सेकेंडरी स्कूल मंगारी के सामने अवैध रूप से संचालित ढाबा को ढहाया गया। वहीं स्कूल के पास सटे ढाबे को भी बंद कराने की मांग की।
अवैध ढाबे पर प्रशासन का चला बुलडोजर
आशीष कुमार गुप्ता-बतौली। सरगुजा जिले के हायर सेकेंडरी स्कूल मंगारी के सामने अवैध रूप से संचालित ढाबा को ढहाया गया। बताया जा रहा है कि, लम्बे समय से यह के ग्रामीण हटाने की मांग कर रहे थे। इस पर कार्रवाई करते हुए राजस्व विभाग ने मंगलवार को जेसीबी से ढाबा को हटाया गया।
गौरतलब है कि, मंगारी हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने कई वर्षों से पैंकरा ढाबा का संचालन किया जा रहा था जिससे स्कूल के सामने प्रतिबंधित क्षेत्र होने के बावजूद नशीला पदार्थ खुलेआम बेचा जा रहा था। साथ ही ढाबा का संचालन होने से अपराधिक गतिविधि क्षेत्र में बढ़ रहा था। जहां आए दिन स्कूली बच्चों को ढाबा में मंडराते देखा जा रहा था जिससे बच्चों में भी नशा का प्रकोप बढ़ता जा रहा था। अभिभावक भी चिंतित रहते थे जिससे परेशान ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से संचालित ढाबा को हटाने बतौली तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया था।
ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
तहसीलदार ने बताया कि, बच्चों की परेशानी और ग्रामीणों के मांग पर ढाबा संचालक शंभू पैंकरा को नोटिस देकर अतिक्रमण को खाली करने कहा गया था। इसके बावजूद ढाबा का संचालन किया जा रहा था। अब बतौली तहसीलदार तारा सिदार राजस्व और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी के माध्यम से अवैध अतिक्रमण को खाली कराया गया। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
अतिक्रमण मुक्त होने से अब पूरा होगा बाउंड्री वाल निर्माण
हायर सेकेंडरी स्कूल व मिडिल स्कूल के एक साथ संचालन से सैकड़ों छात्र-छात्राओं की सुरक्षा की दृष्टि से बाउंड्री वाल निर्माण की स्वीकृति विधायक रामकुमार टोप्पो द्वारा दी गई थी। जहां अवैध अतिक्रमण से निर्माण कार्य में भी बाधा उत्पन्न हो रहा था। अब जब प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण मुक्त कराने से निर्माण कार्य भी जल्द पूर्ण होने की संभावना है। मंगारी हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने प्रशासन ने प्रतिबंध के बावजूद अब भी स्कूल से सटे ढाबा का संचालनों पर कारवाई होगी या छोड़ दिया जाएगा।
ग्रामीणों ने स्कूल के पास सटे ढाबे को भी बंद कराने की मांग की
बता दें कि, सरगुजा प्रशासन ने स्कूल के 100 मीटर दायरे में पाउच, सिगरेट, नशीला पदार्थ सहित अन्य गतिविधि के लिए रोक लगाई गई है। वहीं ग्रामीणों की मांग पर स्कूल के शासकीय भूमि में संचालित पैंकरा ढाबा को ढहाया गया है लेकिन स्कूल के बाउंड्री से सटे ही अन्य ढाबा का संचालन अब भी किया जा रहा है जिन पर प्रशासन मेहरबान है जो अपनी ही नियमों की अवेहलना कर रहे है। क्या प्रशासन द्वारा स्कूल परिसर से सटे ढाबा को बंद कराएगी। आपराधिक गतिविधि को बढ़ावा देने ढाबा संचालन की खुली छूट दी जाएगी। यह सवाल अब जनता के मन में है ढाबा का संचालन से स्कूल परिसर में शराब की बोतले भी देखी जा सकती है साथ ही रात्रि पहर में सड़क किनारे अव्यस्थित रूप से वाहन भी ढाबा के सामने खड़े रहते है जिससे दुर्घटनाएं भी होते रहते है ग्रामीणों द्वारा प्रशासन से स्कूल से सटे ढाबे को भी बंद कराने की मांग की है।
ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान बतौली तहसीलदार तारा सीदार, आर आई शिवपूजन तिवारी ,पटवारी जगत पाल , हर्षा,शेखर, अरविंद सीतापुर थाना के पुलिस बल सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।