फसल बीमा के नाम पर फर्जीवाड़ा: किसान के खाते से 22 लाख गबन कर कृषि विस्तार अधिकारी सहित तीन आरोपी फरार
बस्तर जिले में फसल बीमा के नाम पर किसानों से फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने कृषि विस्तार अधिकारी और उसके दो अन्य साथियों की तलाश कर रहे है।
बुरगुम थाना
जीवानंद हलधर- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में फसल बीमा के नाम पर किसानों से फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है। जहां एक कृषि विस्तार अधिकारी और उसके दो साथियों ने किसान के खाते से फसल बीमा के 22 लाख रुपये का गबन कर फरार हो गए। मामला बस्तर जिले के बास्तानार के बुरुंगुम थाने क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, कृषि विस्तार अधिकारी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर किसान के जाली दस्तावेज तैयार कर उसे निजी बीमा बैंक कम्पनी को भेजा और दस्तावेजों के आधार पर बीमा कम्पनी ने पीड़ित किसान के खाते में 22 लाख 53 हजार रूपये डाल दिया गया। इसके बाद तीनों आरोपियों ने किसान को डरा धमकाकर कैश और आनॅलाइन अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया और फरार हो गए।
तीन आरोपियों की तलाश जारी
वहीं इस मामले को लेकर पीड़ित किसान ने बुरगुम थाने में शिक़ायत दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की। इधर, बीमा क्लेम में जालसाजी और धोखाधड़ी का खुलासा होते ही बस्तर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच तेज कर दी है और फरार आरोपी कृषि विस्तार अधिकारी और उसके दो साथियों की तलाश की जा रही है। बस्तर एडिशनल एसपी ने बताया कि, किसान के साथ धोखाधड़ी करने वालों को नही बख्शा जाएगा और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।