राजनांदगांव के बीच चौक में चाकूबाजी: बदमाश महफूज खान ने युवक पर कई बार किया जानलेवा वार
राजनांदगांव में आपसी रंजिश के कारण बदमाश ने युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
अक्षय साहू- राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से चाकूबाजी का मामला सामने आया है। यहां पर एक बदमाश ने सरेआम युवक पर चाकू से हमला कर दिया। हमले के दौरान बदमाश ने गले और पेट में जानलेवा वार किया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद अब पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। घटना शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मानव मंदिर चौक में मेडिकल शॉप की बताई जा रही है।
चाकूबाजी में घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। लक्ष्मी मेडिकल में चाकूबाजी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। बदमाश ने महफूज खान ने बुधवार रात 11:15 बजे चाकू से हमला किया था। घटना की वजह आपसी रजिश बताई जा रही है।
बलौदाबाजार पुलिस की बड़ी कार्रवाई
वहीं बलौदाबाजार पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए चाकू, छुरी और हथियार रखने वाले 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये बदमाश इंस्टाग्राम पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड कर दहशत फैलाने का काम करते थे। जिन पर अब पुलिस ने शिकंजा कसा है। गिरफ्तारों में 10 नाबालिग भी शामिल है। ये सभी आरोपी भाटापारा शहर और सिटी कोतवाली क्षेत्र में लोगों को चाकू दिखाकर धमकाते थे। जिसकी लगातार पुलिस को शिकायत मिल रही थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की विधि सम्मत कार्यवाही शुरू कर दी है।