गौहत्या के दोषियों पर पुलिस का दोहरा रवैया: गिरफ़्तारी के कुछ ही घंटों बाद दे दी जमानत, बजरंग दल ने की कार्रवाई की मांग

फरसगांव थाना क्षेत्र में गौहत्या करने वालों को पुलिस ने कुछ ही घंटों में जमानत दे दी। जिसके बाद बजरंग दल ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों के लिए सजा की मांग की है।

Updated On 2025-09-04 14:40:00 IST

गौहत्या करने वाले आरोपी 

कुलजोत संधू- फरसगांव। छत्तीसगढ़ के फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोनाबेड़ा के जंगलों में कुछ ग्रामीण गाय को खाने के लिए काट रहे थे। जिसके बाद सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। जिन्हें देख कर आरोपी भाग खड़े हुए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज करवाया। जिस पर संवेदनशीलता दिखाते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार तो कर लिया लेकिन उन्हें कुछ ही घंटों बाद जमानत भी दे दी।

फरसगांव पुलिस ने गौहत्या के आरोपियों को कोर्ट में कर जेल भेजने की बजाय थाने से ही जमानत दे दी है। गौहत्या जैसे संवेदनशील और गंभीर मामले में पुलिस के इस रवैये की बजरंग दल ने निंदा की है। साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।

फॉर्मल अरेस्टिंग की गई है - एएसपी कौशलेंद्र पटेल
इस सम्बंध में एडिशनल एसपी कौशलेंद्र पटेल का कहना है कि, ग्राम सोनाबेड़ा के जंगल मे गौहत्या करते हुए पकड़ाए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया था। चूंकि आरोपियों के विरुद्ध लगी धाराओं में अरणेश कुमार की गाइडलाइन का पालन किया गया है। ऐसे में आरोपियों को नोटिस जारी करते हुए फॉर्मल अरेस्टिंग की गई है ।

Tags:    

Similar News