दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर सचिन पायलट: संविधान बचाओ दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल, कांकेर में पदाधिकारियों की लेंगे बैठक
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट दो दिवसीय प्रवास पर छात्तिस्ग्रह आ रहे हैं। इस दौरान वे प्रमुख कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
By : Tarunaa Sahu
Updated On 2025-11-26 10:58:00 IST
आज से दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर सचिन पायलट
रायपुर। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज से दो दिनों तक छत्तीसगढ़ के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे संविधान बचाओ दिवस से जुड़े प्रमुख कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पायलट दोपहर 12.30 बजे रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद वे रायपुर से सीधे धमतरी के लिए रवाना होंगे। जहां पर वे धमतरी में संविधान बचाओ दिवस से जुड़े कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
सचिन पायलट धमतरी से कांकेर रवाना होंगे। जहां पर वे पार्टी पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। इसके बाद 27 नवंबर को जगदलपुर में प्रदेश में चल रहे SIR अभियना की समीक्षा करेंगे। फिर सचिन पायलट जगदलपुर से देर शाम दिल्ली के लिए रवाना होंगे।