कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान: जल्द सामने आने वाले हैं जिलाध्यक्षों के नाम, हाईकमान ने तैयार कर ली सूची
कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के तहत छत्तीसगढ़ में जिला अध्यक्षों के नामों पर सोमवार को मुहर लग सकती है।
File Photo
रायपुर। कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के तहत छत्तीसगढ़ में जिला अध्यक्षों के नामों पर सोमवार को मुहर लग सकती है। नई दिल्ली में एआईसीसी की एक बैठक होगी, जिसमें शामिल होने नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज दिल्ली जा रहे हैं। प्रदेश प्रभारी तीनों प्रभारी इस बैठक में शमिल होंगे। संगठन सृजन अभियान के तहत 9 से 17 अक्टूबर तक 41 जिला अध्यक्षों के नाम तय करनेएआईसीसी ने पर्यवेक्षक भेजे थे। पर्यवेक्षकों ने 6 नामों का पैनल बनाकर एआईसीसी को सौंप दिया था।
एआईसीसी ने प्रदेश अध्यक्ष सहित वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर नामों की शार्ट लिस्टिंग भी की थी। इन नामों को लेकर राहुल गांधी के साथ एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल की चर्चा के बाद नाम लगभग फायनल हो चुके हैं। अब प्रदेश के नेताओं के साथ चर्चा कर उसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। बताया गया है कि बिहार चुनाव के बाद कांग्रेस अपने संगठन को मजबूत करने में जुट गई है। छत्तीसगढ़ में 41 जिला अध्यक्षों की नए सिरे से नियुक्ति को लेकर प्रदेश प्रभारी और प्रभारी सचिवों से भी चर्चा होगी।
एसआईआर पर भी चर्चा
बैठक में संगठन के अलावा प्रदेश में चल रहे एसआईआर अभियान को लेकर चर्चा हो सकती है। कांग्रेस पहले ही सभी बूथों में बीएलए की नियुक्ति और उनकी ट्रेनिंग पूरी कर चुकी है। सभी जिलों में एसआईआर को लेकर पार्टी अपनी तरफ से समन्वय बनाकर काम कर रही है। एआईसीसी द्वारा इस संबंध में प्रदेश के नेताओं के साथ चर्चा कर दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।