बृहस्पति सिंह पर टीएस का पलटवार: बोले- वे ठीक कह रहे हैं, शायद उन्हें निपटो-निपटाओ का अनुभव हुआ होगा

कांग्रेस के पूर्व विधायक के बयान पर पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा- अनुभव के हिसाब से वे निपटो- निपटाओ की बातें कर रहे हैं।

Updated On 2025-11-05 15:13:00 IST

पूर्व विधायक के बयान पर टीएस सिंहदेव का पलटवार

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। कांग्रेस से निष्काषित पूर्व विधायक बृहस्पति सिंह के बयान पर पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा- बृहस्पति निपटो- निपटाओ मामले में बोलकर बिल्कुल ठीक कह रहे हैं। लेकिन यह बात सुनकर अच्छा लगा कि, उन्होंने मुझे बहुत अच्छा नेता तो कहा है। वो अपने अनुभव के हिसाब से बयान दे रहे हैं।

पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा- बृहस्पति सिंह जब विधायक थे तब उन्होंने यह सब अनुभव किया होगा। कोई नई बात नहीं कह रहे हैं, मुझ पर आरोप लगाया था कि, मैं उनकी हत्या कराना चाहता हूं। इस बात को लेकर उन्होंने माफ़ी भी मांगी थी लेकिन बाद में वे अपनी ही बात से पलट गए थे। सिंहदेव ने कहा- सचिन बाबा का निधन जिन परिस्थितियों में हुई है, इस मामले में सचिन बाबा के परिवार वाले उन्हें कांग्रेस में वापसी के लिए स्वीकार कर लेंगे। मुझे कोई आपत्ति नहीं होगी।

बृहस्पति सिंह ने साधा था निशाना
रामानुजगंज सीट के पूर्व विधायक ने अपनी ही कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। बृहस्पति सिंह ने एक बयान में नेताओं पर पार्टी को हराने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि, पार्टी के अंदर से अगर अपने ही सहयोगियों के खिलाफ बगावत करने की साजिश कम होगी तो हम सत्ता में आसानी से वापस आ जायेंगे।

कांग्रेस गुटबाजी से हारती है
पूर्व विधायक बृहस्पति सिंह ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कभी भी बीजेपी से नहीं हारती है बल्कि गुटबाजी से हारती है। कांग्रेस के लोगों में आपस में निपटो- निपटाओ का खेल बंद हो जाये तो कांग्रेस सत्ता में तुरंत वापस आ जायेगी। एक बार राहुल गांधी ने प्रदेश के आदिवासी नेताओं से सत्ता में नहीं आने के बारे में पूछा था।

टीएस सिंहदेव की मानसिकता सरगुजा तक सिमित
राहुल गांधी के जवाब पर मैंने कहा था कि, आप छत्तीगसढ़ के वरिष्ठ नेताओं को ठीक कर दीजिए। यहां पर निपटो- निपटाओ का खेल खत्म करा दीजिये तो सरकार बन जायेगी। जनता चाहती है कि, कांग्रेस की सरकार बने लेकिन एक ही मुख्यमंत्री की कुर्सी और सभी वरिष्ठ नेता सीएम बनना चाहते है ये संभव नहीं है। टीएस सिंहदेव बहुत अच्छे नेता लेकिन मेरा जो अनुभव है उनकी मानसिकता सरगुजा संभाग से ऊपर नहीं उठ पाई है।

Tags:    

Similar News