सीएम साय का रायगढ़ दौरा: कंवर समाज के वार्षिक सम्मेलन में होंगे शामिल, नए सामुदायिक भवन का करेंगे लोकार्पण

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय रायगढ़ में कंवर समाज के वार्षिक सम्मेलन में शामिल होंगे। इस दौरान वे नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण करेंगे।

Updated On 2025-12-02 11:11:00 IST

रायगढ़ में कंवर समाज के वार्षिक सम्मेलन में शामिल होंगे सीएम साय

अमित गुप्ता- रायगढ़। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय मंगलवार को एक दिवसीय रायगढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे कंवर समाज के वार्षिक सम्मेलन में शामिल होंगे। यह आयोजन दोपहर 1:30 बजे बोईरदादर गोवर्धनपुर रोड स्थित कंवर सामाजिक भवन में रखा गया है। कंवर समाज के सैकड़ों लोग शामिल होंगे। वहीं कार्यक्रम में सीएम साय 30 लाख रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण करेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. नंदकुमार साय पूर्व अध्यक्ष,राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में कौशल्या साय, भरत साय,अनंत राम पैंकरा, स्वधा साय, शांता साय शामिल होंगीं। कार्यक्रम में सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, बिलासपुर, रायपुर व उड़ीसा के सुंदरगढ़ सहित प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी रहेंगे उपस्थित।



Tags:    

Similar News