मंत्रियों को मिले जिलों के प्रभार में फेरबदल: नए मंत्री गुरु खुशवंत का सक्ति जिले का बनाया गया प्रभारी

राज्य शासन ने मंत्रियों को मिले जिलों के प्रभार में संशोधन किया है।

Updated On 2025-09-19 20:16:00 IST

महानदी भवन 

रायपुर। राज्य शासन ने मंेत्रिमंडल में विस्तार के बाद मंत्रियों के प्रभार वाले जिलों में भी संशोधन किया है। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा को दुर्ग, बालोद, मोहला मानपुर, अंबागढ़ चौकी और बस्तर का प्रभार सौंपा गया है।

इसी तरह मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल को बलौदाबाजार- भाटापारा का प्रभार। मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े को बलरामपुर- रामानुजगंज का प्रभार। मंत्री गजेंद्र यादव को राजनांदगांव का प्रभार।

गुरु खुशवंत साहेब को सक्ति जिले का प्रभार, मंत्री राजेश अग्रवाल को गौरेला पेंड्रा मरवाही का प्रभार सौपा गया है। और किस मंत्री को किस जिले का प्रभार दिया गया है, देखिए सूची- 



 



 


 


Tags:    

Similar News