CBSE प्रायमरी से पढ़ाएगा AI: केवल एक टॉपिक नहीं बल्कि सब्जेक्ट के तौर पर किया जाएगा शामिल

सीबीएसई अब प्राथमिक कक्षा के छात्रों को भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई कराने की तैयारी कर रहा है।

Updated On 2025-10-24 12:44:00 IST

File Photo 

रायपुर। सीबीएसई अब प्राथमिक कक्षा के छात्रों को भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई कराने की तैयारी कर रहा है। विशेष बात यह है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को मुख्यधारा की पढ़ाई का हिस्सा बनाया जाएगा, ना कि इसे किसी टॉपिक के रूप में किसी विषय का हिस्सा बनाया जाएगा। अर्थात एआई का अध्यापन एक पृथक विषय के रूप में किया जाएगा।

शैक्षणिक सत्र 2026-27 से तीसरी कक्षा से आगे के सभी छात्रों के लिए एआई को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा मंत्रालय की ओर से एक व्यापक एआई इंटीग्रेशन फ्रेमवर्क भी तैयार किया जा रहा है। बोर्ड और शिक्षा मंत्रालय का मानना है कि आने वाले वर्षों में छात्रों और शिक्षकों, दोनों को इस नई तकनीक के अनुरूप तैयार करना जरूरी है। अध्ययन पद्धति को इस तरह से विकसित करना होगा कि अगले दो से तीन साल में शिक्षक और विद्यार्थी एआई के साथ सहज महसूस करें।

एआई की मदद से शिक्षक तैयार कर रहे पाठ
सीबीएसई सभी कक्षाओं के लिए एआई रूपरेखा बना रहा है। इस समय एक पायलट प्रोजेक्ट चल रहा है, जिसमें शिक्षकों को एआई टूल्स की मदद से पाठ योजनाएं तैयार करना सिखाया जा रहा है। इसका उद्देश्य शिक्षार्थियों और शिक्षकों दोनों को डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए तैयार करना है। वर्तमान में 18,000 से अधिक सीबीएसई स्कूलों में कक्षा 6 से एआई को 15 घंटे के मॉड्यूल के रूप में कौशल विषय के तौर पर पढ़ाया जा रहा है, जबकि कक्षा 9 से 12 तक इसे वैकल्पिक विषय के रूप में रखा गया है। इसे अब और अधिक व्यवस्थित तरीके से छात्रों को पढ़ाया जाएगा।

Tags:    

Similar News