CBSE बोर्ड की पहल: शिक्षा सत्र 2026-27 में आएंगी 9वीं से 12वीं तक की नई किताबें, ग्राफिक्स के जरिए सीखेंगे बच्चे
सत्र 2026-27 सेशन शुरू होने से पहले सीबीएसई की कक्षा 9वीं से 12वीं तक की नई किताबें आ जाएंगी।
File Photo
रायपुर। सत्र 2026-27 सेशन शुरू होने से पहले सीबीएसई की कक्षा 9वीं से 12वीं तक की नई किताबें आ जाएंगी। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद अब 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के सभी विषयों के लिए किताबें तैयार करने में जुटा है। इसके लिए विशेषज्ञों की अलग-अलग समितियां काम कर रही हैं। एनसीईआरटी का कहना है कि सारी नई किताबें स्कूली शिक्षा के लिए बनाए गए नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क के आधार पर तैयार की गई हैं। नए पैटर्न में एक्टिविटीज और ग्राफिक्स के जरिए सिखाने पर जोर दिया गया है।
2024-25 में बाल वाटिका के साथ-साथ क्लास 1, 2, 3,6 की नई किताबें जारी की गई थी। 2025-26 में चार क्लासेज 4, 5, 7 और 8 की नई किताबें लाई गई हैं। नई किताबों में कंटेंट को कम किया गया है। अभी तक पहली क्लास से लेकर 8वीं तक की किताबें जारी की जा चुकी हैं। सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी क्लासेज की किताबें अगले वर्ष फरवरी से जुलाई के बीच उपलब्ध हो जाएंगी। सीनियर लेवल की क्लासेज की किताबें आने की टाइमलाइन फिक्स की गई है। 9वीं और 11वीं की ज्यादातर किताबें फरवरी 2026 तक लाने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं 10वीं व 12वीं की सभी किताबें जुलाई तक आ जाएंगी।
यह होता है ब्रिज कोर्स
ब्रिज कोर्स का मकसद छात्रों को नई शिक्षा नीति के बारे में जानकारी देना और उन्हें अगली कक्षा में जाने के लिए तैयार करना है। ब्रिज कोर्स के लिए बुकलेट आती है। छात्र को ब्रिज कोर्स के जरिए नई किताब के कंटेंट के बारे में बताया जाता है। विभिन्न विषयों में नए कोर्स के पाठ्यक्रम डिजाइन और टॉपिक्स के बारे में ब्रिज कोर्स होता है। टीचर्स को भी ट्रेनिंग दी जाती है और नए पैटर्न के बारे में बताया जाता है।
नवमी कक्षा में ब्रिज कोर्स नहीं
पुराने पैटर्न से नए सिलेबस की किताबों से पढ़ाई करवाने से पहले एनसीईआरटी छात्रों के लिए ब्रिज कोर्स भी तैयार करता है। सीनियर सेकेंडरी लेवल पर अगले साल 11वीं कक्षा में आने वाले छात्रों को 6 हफ्ते का ब्रिज कोर्स करना होगा। चूंकि 8वीं कक्षा तक की नई किताबों से पढ़ाई करवाई जा रही है। ऐसे में अगले साल जो छात्र नचमी में आएंगे, वे नए सिलेबस से पढ़ाई करने के बाद ही कक्षा 9वीं में प्रमोट होंगे। इसलिए उन्हें ब्रिज कोर्स करने की जरूरत नहीं होगी। हालांकि इस समय 10वीं कक्षा के छात्र पुराने सिलेबस की पढ़ाई कर रहे हैं। उन्हें अगली कक्षा में नए सिलेबस वाली एनसीईआरटी किताबों को पढ़ने से पहले ब्रिज कोर्स करना होगा