ईंट भट्ठे में बड़ा हादसा: पानी टंकी की दीवार गिरने से दो महिलाओं की मौत, एक मासूम की हालत गंभीर

बालोद जिले के ईंट भट्ठे में पानी की टँकी की दीवार दो महिलाओं के ऊपर गिर गई। इस दौरान दोनों की मौत हो गई जबकि एक बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है।

Updated On 2025-12-11 09:51:00 IST

 पानी टंकी की दीवार गिरने से दो महिलाओं की मौत

राहुल भूतड़ा- बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां पर ईंट बनाने के लिए बनाई गई पानी की टंकी की दीवार अचानक भरभराकर दो महिलाओं पर गिर गई। घटना के बाद महिलाओं को संजीवनी हॉस्पिटल दल्लीराजहरा लाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने महिलाओं को मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे में एक मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला डौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम चिखली डेम किनारे का है। जहां के ईंट भट्ठे में बलौदाबाजार की रहने वाली दो महिलाएं काम करने परिवार के साथ आई थी। हादसे के दौरान महिलाएं और बच्चे पानी टंकी के पास ही नहाने के लिए बैठे हुए थे। इसी बीच पानी टंकी की दीवार महिलाओं के ऊपर गिर गई।

बच्ची की हालत नाजुक
हादसे में दोनों की मौत हो गई जबकि एक बच्ची घायल है। मासूम को इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। महिलाओं की पहचान चन्द्रकला पति नन्द कुमार 45 वर्ष और आशा बारले पति सूरज बारले 29 वर्ष के रूप में हुई है।

Tags:    

Similar News

अबूझमाड़ में दिखा डबल इंजन की सरकार का भरोसा: यात्री बस में सवार होकर कुरूषनार गांव पहुंचे सीएम साय

गढ़बेंगाल घोटुल में गूंजी मांदर की थाप: सीएम साय बोले- आधुनिक घोटुल नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ेगा

मंदिर परिसर में असामाजिक तत्वों की शरारत: खड़ी मोटरसाइकिलों और स्कूटियों को लगा दी आग, स्थानीय लोगों में आक्रोश

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुशासन की दस्तक: कलेक्टर और एसपी ने स्वास्थ्य, शिक्षा और राशन वितरण व्यवस्था का किया निरीक्षण

बतौली में करोड़ों रुपये से बनेगा प्री-मैट्रिक छात्रावास: विधायक रामकुमार टोप्पो ने किया भूमिपूजन, बोले- शिक्षा से ही संवरेगा भविष्य