भाजपा की कार्यशाला: सेवा पखवाड़ा की रुपरेखा की गई तैयार, कार्यक्रमों को लेकर भी हुई चर्चा

नगरी ब्लॉक के अंतर्गत भाजपा मंडल कुकरेल की सेवा पखवाड़ा कार्यशाला सम्पन्न हुआ। इस दौरान होने वाले कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार की गई।

Updated On 2025-09-14 12:03:00 IST

सेवा पखवाड़ा को लेकर चर्चा करते हुए भाजपा कार्यकर्ता 

गोपी कश्यप- नगरी। छत्तीसगढ़ के भाजपा मंडल कुकरेल की सेवा पखवाड़ा कार्यशाला माडमसिल्ली में सम्पन्न हुआ। कार्यशाला में आगामी कार्यक्रमों के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया और यह सुनिश्चित किया गया कि प्रत्येक बस्ती और गाँव तक सेवा कार्य पहुँच सके। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी की जनसेवा संकल्प को धरातल तक उतारने का संकल्प लिया।

दरअसल, भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को सेवा और समर्पण के रूप में मनाएगी। इस बीच 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा चलाएगी। इसी के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। इस पखवाड़े में स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य जांच, नशामुक्ति जागरूकता जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।


संगठन को आगे बढ़ाने का लिया संकल्प
जिला पंचायत सभापति अजय फत्तेलाल ध्रुव ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में सेवा ही संगठन का मूल मंत्र है और प्रत्येक कार्यकर्ता को समाज की सेवा में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय मरकाम ने कहा- सेवा पखवाड़ा केवल कार्यक्रम भर नहीं है, बल्कि यह समाज के वंचित वर्गों तक सेवा और संगठन की पहुँच बढ़ाने का संकल्प है।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर प्रभारी उमेश साहू, सहप्रभारी टेलेश्वर ठाकुर, मंडल प्रभारी विकल गुप्ता सहित भाजपा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। महामंत्री टिकेश्वर साहू वासु गंजीर, मंत्री जयराम नेताम, सोसायटी अध्यक्ष हेमलाल ध्रुव ने भी अपने विचार रखे और कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।

Tags:    

Similar News