सौभाग्यवती भव: 2025: करवाचौथ से पहले छाया सौंदर्य, संस्कृति और सशक्तिकरण का जश्न

नवप्रभात सेवा समिति ने बिलासपुर में 'सौभाग्यवती भव: 2025 - प्री करवाचौथ सेलिब्रेश' का भव्य आयोजन किया, जिसमें सौंदर्य, परंपरा और प्रतिभा का संगम देखने को मिला।

Updated On 2025-10-10 13:52:00 IST

समारोह में शामिल महिलाएँ

बिलासपुर। होटल टोपाज में नवप्रभात सेवा समिति द्वारा “सौभाग्यवती भव: 2025 - प्री करवा चौथ सेलिब्रेशन” का तीसरा वार्षिक आयोजन धूमधाम से हुआ महिलाओं की व्यस्त दिनचर्या और त्योहार की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम करवाचौथ से पहले आयोजित किया गया, ताकि महिलाएं खुलकर अपनी प्रतिभा और उत्साह प्रदर्शित कर सकें।

सम्मानित अतिथियों की मौजूदगी
कार्यक्रम की अध्यक्षता कविता सोनी ने की, वहीं मुख्य अतिथि के रूप में शहर की पहली महिला महापौर पूजा विधानी और भाजपा प्रदेश सचिव हर्षिता पांडे शामिल हुईं, निर्णायक मंडल में भारती सालुंके (कृति बुटीक), अंकिता कुमारी, डॉ. चांदनी गुप्ता (क्वीन ऑफ छत्तीसगढ़ 2023) और तानी शिवहरे (सौभाग्यवती भव: 2024 सेकंड रनरअप) ने अपनी भूमिका निभाई।


सौंदर्य, परंपरा और प्रतिभा का संगम
कार्यक्रम में लगभग 70 महिलाओं ने 16 श्रृंगार, परिचय एवं प्रतिभा प्रतियोगिता में भाग लिया। सौभाग्यवती भव: 2025 का ताज - सरबजीत कौर ने जीता वही द्वितीय स्थान पर रिया अग्रवाल और तृतीय स्थान पर रश्मि गुप्ता ने अपनी जगह बनाई।
नृत्य प्रतियोगिता में स्वाती सोनी को प्रथम, रिचा केसरवानी को द्वितीय, और मयूराक्षी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ वही गायन प्रतियोगिता में चैताली साहू ने प्रथम, प्रीति गुप्ता ने द्वितीय और रिया अग्रवाल ने तृतीय स्थान हासिल किया।


आत्मनिर्भरता की मिसाल बने स्टॉल
कार्यक्रम स्थल पर आकर्षक स्टॉल लगाए गए, जिनमें दिव्यांगजनों और आत्मनिर्भर महिलाओं द्वारा बनाए गए दीपक, हस्तकला वस्तुएँ और अन्य उत्पाद प्रदर्शित किए गए। इससे महिलाओं के आत्मनिर्भरता और स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन मिला।

12 अक्टूबर को कोरबा में अगला कार्यक्रम
आयोजन की अध्यक्ष कविता सोनी ने बताया कि अगला कार्यक्रम 12 अक्टूबर को कोरबा में आयोजित किया जाएगा, उन्होंने अधिक से अधिक महिलाओं से इसमें जुड़ने की अपील की ताकि परंपरा, प्रतिभा और नारी सशक्तिकरण का यह उत्सव और भी भव्य बने।



Tags:    

Similar News