एकता रैली में तू-तू, मैं-मैं: पहली पंक्ति में चलने को लेकर सुशांत शुक्ला और हर्षिता पांडेय आपस में भिड़े

बिलासपुर में मंगलवार को भाजपाइयों ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर एकता मार्च निकाला। मार्च में विधायक और भाजपा नेत्री के बीच बहस हो गई।

Updated On 2025-11-11 15:03:00 IST

विधायक सुशांत शुक्ला और प्रदेश मंत्री हर्षिता पांडे के बीच हुआ विवाद

पंकज गुप्ते- बिलासपुर। मंगलवार 11 नवंबर को बिलासपुर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर यूनिटी मार्च निकाला गया। मार्च तो सफल रहा, भीड़ भी काफी पहुंची। लेकिन चर्चा हुई केवल पार्टी के एक विधायक और भाजपा नेत्री के बीच तू-तू, मैं-मैं की।

दरअसल हुआ कुछ यूं कि, मार्च में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू पहली लाइन में चल रहे थे। उनके साथ भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय भी पहली पंक्ति पर ही चल रही थीं। थोड़ी ही देर में पीछे से बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला उसी लाइन में चलने के लिए घुसने लगे। बस फिर क्या था, फर्स्ट लाइन में चलने के लिए दोनों नेता आपस में भिड़ गए। केंद्रीय मंत्री बाजू में ही चल रहे थे और इन दोनो की तू-तू, मैं-मैं लंबी चलने लगी।

इस पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और वरिष्ठ विधायक धरमलाल कौशिक ने बीच बचाव कर दोनो को शांत कराया। उल्लेखनीय है कि, बिलासपुर के तिफरा स्थित काली मंदिर से यूनिटी मार्च शुरू हुई थी। 

तिफरा काली मंदिर से निकली राष्ट्रीय एकता रैली
उल्लेखनीय है कि, सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर मंगलवार को तिफरा काली मंदिर से राष्ट्रीय एकता रैली की शुरुआत हुई। केंद्रीय राज्य मंत्री और बिलासपुर सांसद तोखन साहू के नेतृत्व में निकाले जा रहे इस सरदार @ 150 यूनिटी मार्च में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।

मार्च 11 नवंबर से 13 नवंबर तक शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजरते हुए एकता और अखंडता का संदेश देगा। कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल और बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला भी मौजूद रहे। नेताओं ने सरदार पटेल के राष्ट्र निर्माण में योगदान को याद करते हुए कहा कि, उनके दिखाए रास्ते पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।

Tags:    

Similar News