मिशन हॉस्पिटल के पास चला बुलडोजर: हाईकोर्ट के आदेश के बाद खाली कराया गया 10 एकड़ जमीन पर 100 साल पुराना कब्जा
बिलासपुर में हाईकोर्ट के आदेश के बाद 100 साल से कई परिवारों ने 10 एकड़ जमीन पर फैले कब्जे पर निगम की टीम ने बुलडोजर चलाया है।
अवैध कब्जे पर निगम ने चलाया बुलडोजर
पंकज गुप्ते- बिलासपुर। हाईकोर्ट के आदेश के बाद नगर निगम ने मंगलवार को अवैध कब्जों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 100 साल पुराने कब्जे पर बुलडोजर चलाया। मिशन अस्पताल क्षेत्र में लगभग 10 एकड़ जमीन पर फैले इस कब्जे को वर्षों से कई परिवारों ने घेर रखा था। सुबह से ही भारी पुलिस बल की मौजूदगी में निगम की टीम ने कार्रवाई शुरू की और सभी कच्चे–पक्के निर्माणों को हटाया।
निगम अधिकारियों का कहना है कि जमीन सरकारी रिकॉर्ड में सार्वजनिक संपत्ति दर्ज है। जिस पर लंबे समय से अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था। हाईकोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि कब्जा जल्द हटाया जाए। जिसके बाद प्रशासन ने पूरी तैयारी के साथ पिला पंजा चलाकर जमीन को मुक्त कराया। कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने आपत्ति जताई, लेकिन प्रशासन ने समझाइश देते हुए जगह खाली कराई। नगर निगम का दावा है कि यह अब तक की सबसे बड़ी एंटी-एन्क्रोचमेंट कार्रवाई है, जिसका उद्देश्य शहर में अवैध कब्जों पर सख्ती से रोक लगाना है।
नवापारा में अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर
नवापारा में स्थित ग्राम कुर्रा में अवैध कब्जे पर प्रशासन का बुलडोजर चल रहा है। हरिभूमि.डॉट.कॉम ने अवैध कब्जा करने और जगह के घेराव करने को प्रमुखता से दिखाया था। शुक्रवार को सरपंच समेत ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय गोबरा नवापारा का घेराव किया था। हालांकि सूचना मिलने पर प्रशासन ने इस पर बुलडोजर चलवा दिया है। कुर्रा ग्राम के ग्रामीणों ने भाजपा नेता किशोर देवांगन और पूर्व सरपंच गोवर्धन तारक पर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप लगाया है। इधर, देवांगन और तारक ने आईएनएच से चर्चा के मामले में किसी भी तरह की संलिप्तता से इंकार किया था।