देवर ने दी भाभी की हत्या की सुपारी: भाई की मौत के बाद मुआवजे की रकम हड़पने की थी साजिश, बदमाशों के हमले से बचीं मां-बेटी
बड़े भाई की मौत के बाद मुआवजे की रकम हड़पने के लिए देवर ने अपनी भाभी की जान लेने के लिए सुपारी दे दी।
सुपारी लेकर वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों पुलिस ने किया गिरफ्तार
पंकज गुप्ते- बिलासपुर। बिलासपुर जिले के मल्हार चौकी क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला पर जानलेवा हमला इसलिए किया गया, क्योंकि उसकी 5 लाख रुपए की सुपारी दी गई थी। गनीमत रही कि, गंभीर चोटें आने के बाद भी महिला की जान बच गई। पुलिस ने सुपारी देने वाले और हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 26 सितंबर की सुबह सतरूपा श्रीवास रोज की तरह ब्रश करने बाहर निकली थीं। तभी बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाश आए और उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। शोर सुनकर बेटी बृहस्पति श्रीवास बीच-बचाव करने पहुंची तो हमलावरों ने उस पर भी वार कर दिया। दोनों मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
देवर ने बनाई थी भाभी को रास्ते से हटाने की योजना
जांच में पुलिस को चौंकाने वाली सच्चाई पता चली। सतरूपा के पति की मौत के बाद मुआवजा और अन्य सुविधाओं पर उसका देवर कृष्ण कुमार श्रीवास और विष्णु श्रीवास भी दावा कर रहे थे। इसी विवाद के चलते दोनों ने महिला को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और 5 लाख रुपए में उसकी हत्या की सुपारी दी। 70 हजार रुपए एडवांस भी नूतन कर्ष और टेकराम केंवट को दे दिए गए थे। बाकी रकम हत्या के बाद मिलनी थी। हमले की वारदात में शामिल दोनों आरोपी नकाब बांधकर बाइक से पहुंचे थे।
बदमाशों ने कबूली सुपारी की बात
पुलिस ने तफ्तीश के बाद आरोपियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया। पूछताछ में कांट्रेक्ट किलिंग की बात कबूल कर ली गई। आरोपियों से बाइक और लाठी-डंडे भी जब्त कर लिए गए हैं। अब पुलिस ने हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।