भूमिपूजन कार्यक्रम चंद घंटे पहले स्थगित: निमंत्रण पत्र से विधायक और सांसद का नाम गायब होना मानी जा रही वजह

तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के सकरी में सोमवार को होने जा रहा एक भूमिपूजन कार्यक्रम शुरू होने के चंद घंटे पहले ही स्थगित कर दिया गया।

Updated On 2026-01-05 19:10:00 IST

भूमिपूजन का आमंत्रण 

पंकज गुप्ते- बिलासपुर। प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी में एक बार फिर सियासी खींचतान देखने को मिल रही है। बिलासपुर में सकरी के जोन क्रमांक एक में सोमवार को होने वाले भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम को शुरू होने के कुछ ही घंटों पहले स्थगित कर दिया गया। जबकि इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम अरुण साव शामिल होने वाले थे।


हालांकि, बिलासपुर के सियासी गलियारों में चर्चा तो यह है कि, निमंत्रण पत्र से केंद्रीय राज्य मंत्री एवं बिलासपुर सांसद तोखन साहू और बिलासपुर के विधायक अमर अग्रवाल का नाम नहीं था। जो इसे रद्द करने की बड़ी वजह बना। वहीं विपक्ष अब चुटकी लेती नजर आज रही है। जबकि डिप्टी सीएम, महापौर और निगम आयुक्त कार्यक्रम के स्थगित होने की कुछ और अलग वजह बता रहे हैं।

बहतराई के कार्यक्रम में नाराज हुए थे अमर अग्रवाल
बता दें कि, हाल ही में बहतराई स्टेडियम में हुए राज्य युवा महोत्सव कार्यक्रम के बीच बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल को पीछे की लाइन में बिठा दिया गया था, जिससे भड़के अमर अग्रवाल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सामने कलेक्टर को जमकर फटकार लगाई थी। जो सियासी गलियारों में जमकर चर्चा का विषय बना और अब फिर से नगर विधायक और सांसद तोखन साहू का निमंत्रण पत्र से नाम गायब होना सियासी हलचल मचाने वाला है। हालांकि बीजेपी नेता इसे भले ही विभागीय त्रुटि मान रहे हैं, पर विपक्ष चुटकी लेने में पीछे नहीं है।

Tags:    

Similar News