दो बाइक आमने- सामने भिड़े: थाने से ड्यूटी कर लौट रहे आरक्षक की मौत, बाइक के भी उड़े परखच्चे
सूरजपुर में दो बाइक के बीच आमने- सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस घटना में बाइक सवार आरक्षक दलसाय कोराम की मौत हो गई।
हादसे में रामानुजनगर थाने में पदस्थ आरक्षक दलसाय कोराम की मौत
नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से सड़क हादसे का मामला सामने आया है। यहां पर दो बाइक के बीच आमने- सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। घटना में बाइक सवार आरक्षक बुरी तरह घायल हो गया जिसके बाद उसे इलाज के लिए रामानुजनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसने दम तोड़ दिया।
मृतक आरक्षक परशुरामपुर से वारंट तामील कर वापस थाना लौट रहा था। इसी बीच सरईपारा गांव में यह हादसा हुआ जसमें उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, आरक्षक दलसाय कोराम रामानुजनगर थाने में पदस्थ थे। वहीं घटना के बाद रामानुजनगर पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।
बीते दिनों सीतापुर में हुई थी घटना
वहीं बीते दिनों सीतापुर में बीती रात पेटला चौक में तेज रफ्तार दो बाइक के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हुई थी। जिसमें बाइक चला रहे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। दुर्घटना में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दो की हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था।
सीतापुर से पेटला जा रहे थे बाइक सवार
मिली जानकारी अनुसार, बीती रात 8 बजे के करीब एक बाइक में चार सवार युवक सीतापुर से ग्राम पेटला की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक पेटला से अपने गृहग्राम सरगा जा रहे थे। तभी पेटला चौक के पास तेज रफ्तार दोनों बाइक की आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार चार युवक में से बाइक चला रहे नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि, युवक पेटला कुम्हारपारा का निवासी था और वह सीतापुर से पेटला जा रहा था। मृतक युवक के पहचान 16 वर्षीय रोहित प्रजापति पिता रामविलास प्रजापति नाम के रूप में हुई है।