बीजापुर में नक्सलियों की साजिश नाकाम: सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने दो भारी IED किए बरामद, कैसे किया डिफ्यूज देखिए VIDEO
बीजापुर के ईलमिड़ी-लंकापल्ली क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने सर्चिंग के दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए 20 और 30 किलो के दो IED बरामद कर मौके पर नष्ट किए।
जवानों की संयुक्त टीम ने बरामद IED को किया नष्ट
गणेश मिश्रा - बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों की बड़ी साजिश को सुरक्षा बलों ने विफल कर दिया। डीआरजी बीजापुर, थाना ईलमिड़ी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल- 9वीं वाहिनी और बीडीएस टीम की संयुक्त कार्यवाही में 20 और 30 किलो के दो शक्तिशाली IED बरामद किए गए। IED को लंकापल्ली कच्ची सड़क पर बड़ी वाहनों को निशाना बनाने के लिए लगाया गया था, जिसे जवानों ने सतर्कता से नष्ट कर बड़ा हादसा टाल दिया।
संयुक्त टीम सर्चिंग अभियान पर निकली थी
डीआरजी बीजापुर, थाना ईलमिड़ी और छसबल 9th BN की संयुक्त टीम ईलमिड़ी–लंकापल्ली इलाके में नियमित सर्चिंग अभियान पर निकली थी। यह इलाका नक्सलियों की गतिविधियों के लिए संवेदनशील माना जाता है।
20 और 30 किलो के दो IED बरामद
डिमाइनिंग प्रक्रिया के दौरान टीम को लंकापल्ली कच्ची सड़क पर सड़क के बीचों-बीच IED संदिग्ध स्थान मिला। जांच में पता चला कि माओवादियों ने 20 और 30 किलो के दो भारी IED कमांड स्विच सिस्टम से लगाए थे। बड़े वाहनों को टारगेट करने के उद्देश्य से यह विस्फोटक छिपाया गया था।
BDS टीम ने मौके पर ही किए नष्ट
बीडीएस बीजापुर की टीम ने सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए दोनों IED को मौके पर ही सुरक्षित रूप से नष्ट किया। विस्फोटक की क्षमता को देखते हुए समय रहते कार्रवाई होना बेहद महत्वपूर्ण था।
बड़ा हादसा होने से टला
सुरक्षा बलों की सतर्कता, सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई ने नक्सलियों की नापाक साजिश पर पानी फेर दिया। यदि ये IED समय पर नहीं मिलते, तो बड़ी क्षति और गंभीर घटना की आशंका थी।
क्षेत्र में अभियान जारी
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सर्चिंग और एरिया डॉमिनेशन अभियान को और तेज कर दिया गया है। जवानों ने साफ किया कि शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।