बोरे में बंद मिली महिला की लाश: भिलाई में दुर्गंध उठने पर राहगीरों ने देखा, तीन से चार दिन पुरानी होने का अंदेशा

भिलाई के सड़क किनारे नाले में बोरे के अंदर एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। तीन-चार दिन बाद दुर्गंध आने पर राहगीरों द्वारा सूचना पुलिस को मिली।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-12-13 12:52:00 IST

नाले में बोरे के अंदर मिला अज्ञात महिला का शव

भिलाई। इस्पात नगरी भिलाई में शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब चंद्रा-मौर्या टॉकीज के पास सड़क किनारे नाले में एक बोरे के भीतर अज्ञात महिला की लाश मिली। बोरे से तेज दुर्गंध आने पर राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।

सुपेला थाना क्षेत्र का मामला
यह मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बोरे को खोलकर शव को बाहर निकाला गया। प्रारंभिक जांच में महिला की पहचान नहीं हो सकी है।

तीन-चार दिन पुरानी बताई जा रही लाश
पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी के अनुसार महिला की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष के बीच प्रतीत हो रही है और शव तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है। शव की स्थिति को देखते हुए हत्या की आशंका जताई जा रही है।

वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे
घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिलाई-दुर्ग शहर सुखनंदन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक सत्य प्रकाश तिवारी, सुपेला थाना प्रभारी विजय यादव, क्राइम प्रभारी प्रमोद रुसिया तथा फोरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

फोरेंसिक जांच और पोस्टमार्टम
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही फोरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं, ताकि मौत के कारणों और घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सके।

पुलिस जांच जारी
फिलहाल सुपेला पुलिस महिला की पहचान के प्रयास किए जा रही हैं। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।

Tags:    

Similar News