विधायक रिकेश सेन की एक और पहल: वैशाली नगर विधानसभा के प्रमुख चौक चौराहों पर 1 नवंबर को बजेगा छत्तीसगढ़ी गीत
छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस पर वैशाली नगर विधानसभा के सभी प्रमुख 30 चौक चौराहों पर छत्तीसगढ़ी गीत बजेगा। विधायक रिकेश सेन ने इसकी घोषणा की है।
विधायक रिकेश सेन
भिलाई। छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस पर वैशाली नगर विधानसभा के सभी प्रमुख 30 चौक चौराहों पर छत्तीसगढ़ी गीत बजेगा। बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा से प्रवेशी प्रभारी विधायक रिकेश सेन ने इसकी घोषणा की है।
श्री सेन ने बताया कि वैशाली नगर विधानसभा में राज्य उत्सव को लेकर 1 नवंबर के दिन सभी चौक चौराहों पर तैयारी की जा रही है। इस दिन लगभग 30 चौराहों पर छत्तीसगढ़ी गीत बजेगा। छत्तीसगढ़ राज्य की 25वीं वर्षगांठ को वैशाली नगर विधानसभा के लोग छत्तीसगढ़ी गीत और परंपरा को सेलिब्रेट कर सकें इसलिए यह निर्णय उन्होंने लिया है।
विधायक सेन ने शक्ति योजना के लिए महिलाओं का करवाया परीक्षण
वैशाली नगर विधानसभा में महिलाओं के लिए 'शक्ति योजना' में हर रोज सैकड़ों महिलाएं पंजीयन करवा रही हैं। एमएलए रिकेश सेन द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रारंभ की गई इस योजना से शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षा, कौशल विकास प्रशिक्षण, स्व रोजगार सहायता, बचत योजना, कम्प्यूटर प्रशिक्षण सहित अनेक लाभ कामकाजी महिलाओं को मिलेगा।