सीमेंटीकरण के लिए मिली 49 लाख की स्वीकृति: MLA रिकेश ने डिप्टी CM साव का जताया आभार, बोले- लोगों की परेशानियां होंगी खत्म
भिलाई के कोहका वार्ड में सीमेंटीकरण कार्य के लिए राज्य शासन से मिली 49 लाख की स्वीकृति मिलने पर विधायक रिकेश सेन ने डिप्टी सीएम अरुण साव का आभार जताया है।
डिप्टी सीएम अरुण साव और विधायक रिकेश सेन
भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई नगर निगम के कोहका वार्ड में सीमेंटीकरण कार्य के लिए राज्य शासन से मिली 49 लाख की स्वीकृति मिली है। जिसको लेकर विधायक रिकेश सेन ने हर्ष व्यक्त करते हुए डिप्टी सीएम अरुण साव का आभार जताया है।
उन्होंने बताया कि कोहका में सीमेंटीकरण कार्य की महति आवश्यकता थी। हाल ही में वार्ड दौरा के समय वार्ड-12 पहुंचने पर रानी अवंती बाई चौक, बजरंग पारा, हाउसिंग बोर्ड, सनातन नगर, शिक्षक नगर एवं इन्द्रावती नगर के रहवासियों से चर्चा कर उन्होंने सीमेंटीकरण के लिए प्रस्ताव भिजवाया था। जिसे स्वीकृति मिली है।
लोगों की परेशानियां होंगी खत्म
वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने अधोसंरचना मद से सीमेंटीकरण कार्य के लिए स्वीकृत लगभग 49 लाख रूपये के लिए नगरीय निकाय मंत्री व उप मुख्यमंत्री अरूण साव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस राशि से अवंती बाई चौराहे से बजरंग पारा, हाउसिंग बोर्ड, सनातन नगर, शिक्षक नगर और इंद्रावती नगर में सीमेंटीकरण कार्य होगा। ताकि, लोगों को आवाजाही में हो रही परेशानी खत्म हो।