आधुनिक सुविधाओं से सजेगा सरकारी स्कूल: विधायक रिकेश सेन ने 67.05 लाख के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन, बनेंगे 10 नए कमरे

भिलाई के शासकीय हाई स्कूल कैम्प-2 में 67.05 लाख की लागत से 10 नए कमरे और आधुनिक सुविधाओं के निर्माण का भूमिपूजन विधायक रिकेश सेन ने किया।

Updated On 2025-11-25 09:59:00 IST

विधायक रिकेश सेन भूमिपूजन करते हुए 

भिलाई। छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षा को अपने मुख्य एजेंडा में शामिल कर हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना चाहती है। शासकीय हाई स्कूल कैम्प-2 में 67.05 लाख रूपये के विकास कार्यों का वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने भूमिपूजन करते हुए उक्त बातें कहीं।

विधायक रिकेश ने इस बात पर जोर दिया कि, शिक्षा ही सबसे बड़ा धन है और सरकार शिक्षा के स्तर को बेहतर करने के लिए लगातार काम कर रही है। शिक्षकों के साथ अभिभावक भी बच्चों की पढ़ाई के लिए मेहनत करें, इससे निश्चित रूप से शिक्षा का स्तर बढ़ेगा। क्योंकि सबसे बड़ा धन विद्या धन है। हमें शिक्षा को बेहतर करने के लिए लगातार काम करना है।


शासकीय स्कूल में 10 नए कमरों की सौगात
आपको बता दें कि, यह वही स्कूल है जहां रिकेश सेन ने स्वयं प्रारंभिक शिक्षा पूरी की। विधायक बनने के बाद वो विधानसभा की सभी शासकीय स्कूलों का, भवनों का, सुविधाओं का कायाकल्प करने लगातार काम करते दिखाई पड़ते हैं। आज इस शासकीय स्कूल को लगभग 10 से अधिक नए कमरों की सौगात मिलना यह दिखाता है कि, विधायक अपने क्षेत्र में शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

आधुनिक सुविधाओं से सजेगा स्कूल
विधायक रिकेश सेन ने बताया कि, शासकीय हाई स्कूल कैम्प-2 में 3 आधुनिक क्लास रूम, प्राचार्य एवं ऑफिस कक्ष, दो विद्यार्थी कक्ष, बालक और बालिका वॉशरूम 2, प्रथम तल पर 2 क्लास रूम, लायब्रेरी रूम, कम्प्यूटर रूम, आर्ट रूम, दो नग बालक एवं बालिका वॉशरूम निर्माण होना है।

Tags:    

Similar News