स्वामी परमार्थ देव और स्वामी नरेंद्र देव पहुंचे बेमेतरा: पतंजलि योग समिति का आयोजन, योग और आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार को देगा नया आयाम
बेमेतरा जिले में पतंजलि योग समिति के मुख्य केंद्रीय प्रभारी स्वामी परमार्थ देव जी और राज्य प्रभारी स्वामी नरेंद्र देव जी महाराज का आगमन हुआ।
स्वामी परमार्थ देव जी और स्वामी नरेंद्र देव के साथ पतंजलि परिवार
बेमेतरा। योग एवं आयुर्वेद को जन-जन तक पहुंचने के उद्देश्य से पतंजलि योग समिति के मुख्य केंद्रीय प्रभारी पूज्य स्वामी परमार्थ देव जी एवं छत्तीसगढ़ राज्य प्रभारी पूज्य स्वामी नरेंद्र देव जी महाराज का 12 नवंबर को बेमेतरा आगमन हुआ। दोनों संतों का जिला प्रशासन और पतंजलि परिवार की ओर से सर्किट हाउस बेमेतरा में स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता की पूजा और आरती के साथ हुआ। जिसके बाद जिला स्तरीय योग मीटिंग में सैकड़ों योग साधक और पदाधिकारी उपस्थित रहे। अपने प्रेरक उद्बोधन में स्वामी परमार्थ देव जी ने कहा कि, हमारा जीवन स्वार्थ के लिए नहीं, सेवार्थ और परमार्थ के लिए है। तन, मन और जीवन को राष्ट्र सेवा रूपी अनुष्ठान में समर्पित करें। जैसे एक कुशल किसान अच्छी फसल उगाता है, वैसे ही हमें अपने मन को योग और सदाचार से प्रशिक्षित करना होगा।
5 दिवसीय मेगा योग शिविर का किया जाएगा आयोजन
उन्होंने आगे कहा कि, मानव जन्म श्रेष्ठ है, इसे रोगों, भोगों और प्रमाद में व्यर्थ न करें। हम सभी राम, कृष्ण और ऋषियों की संतान हैं, इसलिए हमारा जीवन भी उन्हीं के आदर्शों पर होना चाहिए। स्वामी जी ने आह्वान किया कि, पूरा बेमेतरा जिला योगी बने और योग एवं आयुर्वेद को अपनी जीवनशैली में शामिल करे ताकि शारीरिक व मानसिक व्याधियों से मुक्ति मिल सके। स्वामी जी ने घोषणा की कि, आने वाले दिनों में बेमेतरा में 5 दिवसीय मेगा योग शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक लोगों तक योग एवं आयुर्वेद का ज्ञान पहुंच सके।
इस अवसर पर ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर राज्य स्तरीय पदाधिकारी श्रीराम शर्मा, मनोज पाणिग्रही, छबि राम साहू, राजकुमार साहू, विधि शर्मा सहित बड़ी संख्या में पतंजलि योग समिति बेमेतरा के सदस्य उपस्थित रहे। जिनमें दिलहरन प्रसाद तिवारी, भरत साहू, नारद साहू, किशोर साहू, राजू देवांगन, चंद्रिका तिवारी, ऋषि तिवारी, अजय दुबे, हिरेंद्र साहू, राजेश विश्वकर्मा, नामिन साहू, नीलिमा साहू, रानी शर्मा, पिंकी नेमा, सरिता साहू आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम ने बेमेतरा में योग आंदोलन को नई दिशा दी और उपस्थित जनसमूह ने “योग से राष्ट्र निर्माण” के संकल्प के साथ स्वामी जी के संदेश को आत्मसात किया।