प्रधान पाठक ने बच्चों को कराया न्योता भोज: 220 बच्चों ने खीर- पूड़ी के साथ पापड़ खाने का उठाया लुत्फ

बेमेतरा जिले के खपरी धोबी में मंगलवार को प्रधान पाठक धनेश रजक के द्वारा नेवता भोज कराया गया।

Updated On 2025-09-16 17:02:00 IST

प्रधान पाठक ने बच्चों को कराया न्योता भोज  

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के खपरी धोबी में मंगलवार को नेवता भोज का आयोजन किया गया। यह आयेाजन प्रधान पाठक धनेश रजक ने अपले जन्मदिन के अवसर पर प्राथमिक और माध्यमिक के 220 बच्चों को नेवता भोज खीर , पुडी, पापड़, चाकलेट खिलाया।

सरकार की महत्वपूर्ण योजना मध्यान्ह भोजन जिसमें में एक आदेश किये है कि, समाज जन, पालकगण, शिक्षक गण, जनप्रतिनिधि जो कोई भी अपने इच्छा से विद्यालय के बच्चों को बाल देव भव समझकर नेवता भोज करा सकते है।


बच्चों ने प्रधान पाठक का मनाया जन्मदिन
वहीं बच्चों ने अपने प्रधान पाठक का जन्मदिन मनाने के लिए बहुत ही सुंदर तैयारी कर रखे थे। जिस कक्ष में जन्मदिन मनाया बच्चे उस कक्ष को बैठक कुर्सी टेबल को फूलों से सजा रखा था। बच्चे अपने प्रधान पाठक से केक कटवाये। फिर साथी शिक्षक शिक्षिकाओं और बच्चों ने मिलकर जन्मदिन गीत गाये और तालियां बजाई। जन्मदिन अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच गिरधारी निर्मलकर, अध्यक्ष शेष नारायण निर्मलकर और पालक लोग भी पहुंचे थे, सभी ने उपहार भेंट किया। उपस्थित जनप्रतिनिधि सरपंच, अध्यक्ष विद्यालय के शिक्षकों ने प्रधान पाठक धनेश रजक को अपने उद्बोधन में जन्मदिन पर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए प्रेषित किया।

ये लोग रहे मौजूद

प्रधान पाठक धनेश रजक नेे जन्मदिन मनाने के लिए विद्यालय परिवार को धन्यवाद कहा कि, नन्हें बच्चों को खुब प्यार दुलार दिया। बच्चों ने मेरा जन्मदिन बहुत ही अच्छे से मनाया है। मै सदैव ऋणी रहूंगा। जन्मदिन के मौके पर थुकेल राम तारम, रूखमणी सेन, विजय लक्ष्मी रावत, तारकेश्वर निर्मल, यामिनी निर्मलकर,गुनीता निर्मलकर,और विद्यालय के सभी बालक बालिका उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News