संगठन सृजन अभियान की बैठक में बवाल: महिला नेत्री ने बतमीजी और धक्कामुक्की का लगाया आरोप, FIR दर्ज

बेमेतरा जिले में कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान की बैठक में महिला नेत्री ने कांग्रेस नेता धक्कामुक्की करने सहित अभद्रता का आरोप लगाया है।

Updated On 2025-10-09 13:55:00 IST

नाद‌घाट थाना, बेमेतरा 

सूरज सिन्हा- बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में जिला अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान की बैठक में विवाद हो गया। महिला नेत्री बेलारानी सोनी ने कांग्रेस नेता विजय यादव पर धक्कामुक्की करने सहित अभद्रता का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला कांग्रेस की ब्लाक उपाध्यक्ष है और उसने इसकी शिकायत नांदघाट थाने में दर्ज करवाकर कार्रवाई की मांग की है।

पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि, मैं ग्राम इटई में रहती हूं और गृहणी काम करती हूं। कांग्रेस पार्टी में महिला कांग्रेस ब्लाक उपाध्यक्ष हूं। दिनांक 07 अक्टूबर को संगठन सृजन अभियान के तहत जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के संबंध में ग्राम नाद‌घाट बस स्टैण्ड सेन समाज भवन में बैठक थी। जिसमें करीब 04.00 बजे शाम को विजय यादव का मुझे हरामजादी बत्तमीज औरत तु कौन के होती है, बोलने वाली तेरी औकात व स्टेटस क्या है? तेरी चाल चरित्र सब जानता हूं कहकर भरे सदस्यो के बीच धमकी दिया कि अकेले मे कुछ भी कर सकता हूं। जिसके बाद पुलिस ने अपराध धारा 296, 352, 351 (2), बीएनएस के तहत दर्ज कर लिया।

पुलिस ने शिकायत की दर्ज
पीड़िता ने आगे बताया कि, मेरे खिलाफ इसी वक्त थाना जाकर रिपोर्ट दर्ज करा दो करके मुझे धमकी दिये है। उसके बाद मुझे धमकी दिये कि मेरे खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट (F.I.R) दर्ज कराओगी तो उसकी सजा भुगतने के लिए भी तैयार रहना बोलकर धमकी दिये है। भरे सदस्यों के बीच मुझे धमकी दी। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है। 

Tags:    

Similar News