सेल्फी के चक्कर में गई जान: भीमसेन वॉटरफॉल में हादसा, दरभा के युवक की डूबकर मौत

बस्तर के भीमसेन वॉटरफॉल में सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवक की जान चली गई। युवक दरभा ब्लाक का निवासी था।

Updated On 2025-09-30 13:38:00 IST

SDRF की टीम

जीवानंद हलधर- जगदलपुर। छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर स्थित जगदलपुर का प्रसिद्ध भीमसेन वॉटरफॉल रविवार को एक दर्दनाक हादसे का गवाह बना। यहां पिकनिक मनाने आए दरभा ब्लॉक के युवक विकास मरकाम की मौत हो गई। युवक अपने दोस्तों के साथ वॉटरफॉल घूमने आया था, लेकिन सेल्फी लेते समय उसका पैर फिसला और वह गहरे पानी में जा गिरा।

जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक अपने दोस्तों के साथ भीमसेन जलप्रपात की खूबसूरती को कैमरे में कैद कर रहा था। इसी दौरान वह वॉटरफॉल के बेहद नज़दीक पहुंच गया और मोबाइल से सेल्फी लेनी शुरू कर दी। अचानक पैर फिसलने से वह सीधे जलप्रपात में गिर गया और उसी स्थान पर उसकी मृत्यु हो गई

युवक के गिरते ही मची अफरा-तफरी
घटना के बाद आसपास के पर्यटक और ग्रामीण दहशत में आ गए। हादसे की सूचना मिलते ही दरभा थाना पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुँची। घंटों की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने युवक का शव पानी से बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। 

दोपहर में हुआ हादसा
शव की पहचान विकास मरकाम (निवासी: दरभा ब्लॉक) के रूप में हुई। परिवार को सूचना दे दी गई है। बताया जा रहा है कि, विकास अपने दोस्तों के साथ सुबह घूमने निकला था और हादसा दोपहर में हुआ।

बेहद खतरनाक है वाटरफाल, सावधानी बरतने की अपील
ग्रामीणों का कहना है कि भीमसेन वॉटरफॉल बेहद खतरनाक है और यहाँ पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। प्रशासन से बार-बार चेतावनी बोर्ड और सुरक्षा इंतज़ाम की मांग की गई है। स्थानीय लोग पर्यटकों से अपील कर रहे हैं कि, वे सेल्फी लेने के लिए जान जोखिम में न डालें।

पिकनिक स्पॉट या मौत का गड्ढा?
भीमसेन वॉटरफॉल अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण हर साल सैकड़ों पर्यटकों को आकर्षित करता है। लेकिन लोगों की लापरवाही यहाँ अकसर हादसों को जन्म देती है।

विशेषज्ञों का मानना है कि –

  • वॉटरफॉल पर रेलिंग और बैरिकेडिंग लगाई जानी चाहिए।
  • लाइफ गार्ड और चेतावनी बोर्ड ज़रूरी हैं।
  • पर्यटकों को प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए।
Tags:    

Similar News