सप्ताहभर में 6.5 करोड़ का लेन देन: म्यूल एकाउंट चलाने का आरोपी गिरफ्तार

बलौदाबाजार पुलिस ने 6 करोड़ 50 लाख रुपये के साइबर फ्राड का खुलासा करते हुए ग्राम कुम्हारी निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

Updated On 2025-09-21 15:23:00 IST

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी 

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में पुलिस ने साइबर अपराध और म्यूल अकाउंट धारकों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने ग्राम कुम्हारी निवासी आरोपी लक्ष्मी नारायण पटेल (45 वर्ष) को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने आईडीबीआई बैंक में खोले गए अपने खाते का उपयोग साइबर फ्रॉड में म्यूल अकाउंट के रूप में किया। दिनांक 24 जून 2025 से 01 जुलाई 2025 तक खाते में लगभग 6 करोड़ 50 लाख रुपये का अनाधिकृत लेनदेन किया गया। साथ ही उक्त खाते के विरुद्ध 61 ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी से संबंधित शिकायतें दर्ज पाई गईं।


कमीशन के रूप में मिलती रही रकम
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में की गई त्वरित कार्रवाई के दौरान आरोपी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि, 7-8 माह पूर्व उसकी मुलाकात एक अन्य आरोपी से हुई थी। आर्थिक परेशानी बताने पर उसे ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग और म्यूल अकाउंट के बारे में जानकारी दी गई। दूसरे आरोपी ने कहा कि, ऐसे खातों में हुए करोड़ों के लेनदेन पर कमीशन मिलता है। इसके बाद लक्ष्मी नारायण पटेल ने अपना खाता खुलवाया और कुछ समय तक कमीशन के रूप में रकम प्राप्त करता रहा।

जयपुर से भी एक फ्लैट में रहकर करता था ऑनलाइन ठगी
पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि, आरोपी जयपुर भी गया था, जहां वह अन्य आरोपियों के साथ एक फ्लैट में ठहरकर ऑनलाइन ठगी के कार्य में शामिल हुआ। इस दौरान उसे 20 हजार कमीशन प्राप्त हुआ था।

फ्रॉड करने वाला आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध क्र. 763/2025 धारा 317(4), 318(4), 61(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी को दिनांक 20 सितंबर 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया की जा रही है।

Tags:    

Similar News