कायाकल्प-स्वच्छ अस्पताल योजना का परिणाम जारी: बलौदा बाजार जिला अस्पताल प्रदेश में रहा रनर-अप, 89 अन्य स्वास्थ्य केंद्र भी हुए पुरस्कृत

कायाकल्प-स्वच्छ अस्पताल योजना 2024-25 में बलौदा बाजार जिले के 90 स्वास्थ्य संस्थान सम्मानित, जिला अस्पताल ने 94% अंक के साथ प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया।

By :  Ck Shukla
Updated On 2026-01-15 17:13:00 IST

बलौदा बाजार जिला चिकित्सालय

कुश अग्रवाल - बलौदा बाजार। 'कायाकल्प-स्वच्छ अस्पताल योजना 2024-25' के नतीजों में बलौदा बाजार जिले ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। जिले के कुल 90 स्वास्थ्य संस्थानों ने 70% से अधिक अंक प्राप्त कर पुरस्कार हासिल किए, जिनमें जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र और शहरी स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं।

जिला अस्पताल को प्रदेश में दूसरा स्थान
जिला अस्पताल बलौदा बाजार ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में द्वितीय स्थान हासिल किया है। जबकि सूरजपुर जिला अस्पताल ने 94.9 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। कलेक्टर दीपक सोनी ने सभी संस्थानों को बधाई देते हुए कहा कि इसी प्रकार गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं जनता तक पहुँचती रहें।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का प्रदर्शन
कायाकल्प मूल्यांकन में जिले के 4 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र-

  • सिमगा
  • सुहेला
  • पलारी
  • लवन

उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किए गए।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र श्रेणी
कटगी ने 99.7 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, जो इस श्रेणी में जिले का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

उप स्वास्थ्य केंद्र श्रेणी
झीपन-एन ने 97.5% अंक लेकर पहला स्थान हासिल किया। सेल और ठेलकी क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

शहरी स्वास्थ्य केंद्र श्रेणी
भाटापारा स्थित मेहता नगर स्वास्थ्य केंद्र को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया।

कायाकल्प योजना क्या है?
जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश अवस्थी के मुताबिक, कायाकल्प योजना भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थानों में स्वच्छता, सफाई, और संक्रमण नियंत्रण के उच्च मानक स्थापित करना है। इस योजना में संस्थानों का नियमित आंतरिक मूल्यांकन होता है, जिससे उन्हें लगातार बेहतर और रोगी-अनुकूल सेवाएं देने के लिए प्रेरणा मिलती है। इसका लक्ष्य स्वच्छता को एक स्थायी प्रथा बनाना है।

Tags:    

Similar News

जशपुर में INH के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन: बधाई देते हुए सीएम साय बोले- लोकप्रिय चैनल है INH 24X7

अमरगुफा जैतखाम प्रकरण की न्यायिक जांच पूरी: सभी पहलुओं की जांच के बाद बाजपेयी आयोग ने रिपोर्ट शासन को सौंपी