बिना ड्राइवर-बिना सवारी के सड़क पर दौड़ रहा ऑटो: सूरजपुर में नेशनल हाईवे का मामला, देखिए CCTV फुटेज

सूरजपुर जिले में एक ऑटो बिना ड्राइवर और सवारी के चलता हुआ दिखाई दिया। विडियो सामने आने के बाद यह चर्चा का विषय बना हुआ है।

Updated On 2025-09-09 16:50:00 IST

बिना ड्राइवर-बिना सवारी के सड़क पर दौड़ रहा ऑटो

नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से अजीबो- गरीब मामला सामने आया है। जिसे देखकर सब हैरान हो गए हैं। दरअसल, यहां पर एक ऑटो नेशनल हाईवे- 43 में बिना ड्राइवर बिना सवारी बीच सड़क पर चलता हुआ दिखाई दिया। जिसका सीसीटीवी विडियो भी सामने आया है। यह विडियो सोशल मिडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

बिना ड्राइवर और सवारी के चलती ऑटो लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है। यह ऑटो सूरजपुर मुख्य मार्ग स्थित तहसील कार्यालय के सामने एन एच 43 पर चलता नजर आया है। सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि, सड़क में ऑटो चल रहा है। हैरानी कि, बात यह है की इस ऑटो में न तो ड्राइवर है और न ही कोई सवारी।

ढहाया गया हाईस्कूल के सामने बना ढाबा
वहीं सरगुजा जिले के हायर सेकेंडरी स्कूल मंगारी के सामने अवैध रूप से संचालित ढाबा को ढहाया गया। बताया जा रहा है कि, लम्बे समय से यह के ग्रामीण हटाने की मांग कर रहे थे। इस पर कार्रवाई करते हुए राजस्व विभाग ने मंगलवार को जेसीबी से ढाबा को हटाया गया। गौरतलब है कि, मंगारी हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने कई वर्षों से पैंकरा ढाबा का संचालन किया जा रहा था जिससे स्कूल के सामने प्रतिबंधित क्षेत्र होने के बावजूद नशीला पदार्थ खुलेआम बेचा जा रहा था।

युवाओं में बढ़ रहा नशा का प्रकोप
साथ ही ढाबा का संचालन होने से अपराधिक गतिविधि क्षेत्र में बढ़ रहा था। जहां आए दिन स्कूली बच्चों को ढाबा में मंडराते देखा जा रहा था जिससे बच्चों में भी नशा का प्रकोप बढ़ता जा रहा था। अभिभावक भी चिंतित रहते थे जिससे परेशान ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से संचालित ढाबा को हटाने बतौली तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया था।

Tags:    

Similar News