सात लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार: तातापानी महोत्सव में समोसा खाने के बाद बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में चल रहा इलाज

अंबिकापुर में तातापानी महोत्सव में समोसा खाने से सरगुजा जिले के उदयपुर निवासी 7 लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए।

Updated On 2026-01-18 09:41:00 IST

अस्पताल में इलाज जारी

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर में तातापानी महोत्सव में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है। जहां समोसा खाने के बाद एक ही परिवार के 7 लोग बीमार पड़ गए। पीड़ितों में एक बच्ची, चार महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। सभी सुरगुजा जिले के उदयपुर नवापारा मोहल्ले के निवासी बताए जा रहे हैं, जो बलरामपुर जिले में आयोजित तातापानी महोत्सव में शामिल होने गए थे।

मिली जानकारी के मुताबिक, 16 जनवरी को महोत्सव से लौटने के कुछ घंटों बाद सभी को अचानक उल्टी-दस्त की शिकायत शुरू हो गई। शुरुआत में घरेलू उपचार किया गया, लेकिन शनिवार को हालत बिगड़ने पर सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) उदयपुर में भर्ती कराया गया।


होटल में खाए समोसे पर आशंका
डॉक्टरों के अनुसार समय पर इलाज मिलने से रविवार को सभी पीड़ितों की हालत में सुधार है और वे खतरे से बाहर हैं। फूड पॉइजनिंग की आशंका महोत्सव स्थल के पास स्थित एक होटल में खाए गए समोसे को लेकर जताई जा रही है। फिलहाल, स्वास्थ्य विभाग मामले की जांच में जुटा है।

Tags:    

Similar News

क्रिकेट मैच में जीत की खुशी मातम में बदली: पार्टी मनाकर लौट रहे खिलाड़ियों की कार तालाब में गिरी, तीन की मौत

पीएम कुसुम योजना में अब लगेंगे सोलर कृषि पंप: सौर सुजला योजना होगी बंद, 20 हजार पंप लगाने का प्रस्ताव

मास्टर जी का अनूठा कारनामा: खुद स्कूल जाते नहीं, रख लिया किराए का शिक्षक

खरीदी केंद्र से संग्रहण तक नहीं पहुँचा धान: 5 दिन से लापता ट्रक जंगल में लावारिस मिला, 200 से अधिक कट्टा गायब

भाजपा अध्यक्ष का चुनाव सोमवार को: नितिन नबीन के प्रस्तावक-समर्थक बने सीएम साय