स्कॉर्पियो और ट्रेलर में भीषण भिड़ंत: रायपुर में सत्संग कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे यात्री, 8 लोग घायल
बलौदाबाजार जिले के मल्लिन नाला डोटोपाड क्षेत्र में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर ट्रेलर से जा भिड़ा।
हादसे में क्षतिग्रस्त ट्रेलर और स्कॉर्पियो
कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है। एक बार फिर स्पीड के चलते बड़े सड़क हादसे की घटना सामने आई है। जहां स्कॉर्पियो और ट्रेलर की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि, मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना मल्लिन नाला के पास डोटोपाड क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार, आज तड़के सुबह तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन का आगे का बायां टायर अचानक फट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रहे ट्रेलर से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए।
सभी यात्री कसडोल के हैं निवासी
बताया जा रहा है कि, स्कॉर्पियो में कुल छह लोग सवार थे, जिनमें एक महिला भी शामिल है। सभी यात्री कसडोल वार्ड क्रमांक 8 के निवासी बताए जा रहे हैं, जो रायपुर में आयोजित सत्संग कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।
दो यात्री गंभीर रूप से घायल
हादसे में स्कॉर्पियो चालक वाहन के अंदर बुरी तरह फंस गया था, जिसे स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। दुर्घटना में सभी यात्रियों को चोटें आई हैं। इधर स्थानीय लोगों की सूचना पर एंबुलेंस पहुंची और घायलों को तत्काल उपचार के लिए बलौदाबाजार जिला चिकित्सालय भेजा गया। वहीं दो गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को पुलिस वाहन से लवन अस्पताल भिजवाया गया।