दर्जनभर बदमाशों ने युवक पर किया हमला: बिरयानी होटल के बाहर जमकर मारपीट, सिर पर चाकुओं से किए कई वार, वारदात CCTV में कैद

अंबिकापुर में एक अकेले युवक पर 12 से 15 लोगों ने चाकू से जानलेवा हमला किया है। अस्पताल में हालत गंभीर बताई जा रही है।

Updated On 2025-11-25 12:24:00 IST

घायल युवक आदर्श साहू 

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक अकेले युवक पर 12 से 15 लोगों ने चाकू से जानलेवा हमला किया है। हमलावरों ने युवक के सिर पर चाकू से लगभग 6 से 7 बार वार किया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना खरसिया चौक स्थित जमजम बिरयानी होटल के पास की है। जहां 12 से 15 बदमाशों ने युवक के सिर पर 6 से 7 बार कई वार किए। दरअसल, यह हमला तब हुआ जब, वह युवक बिरयानी खाने के लिये होटल आया हुआ था।

अस्पताल में युवक की हालत गंभीर
स्थानीय लोगों ने घायल युवक आदर्श साहू को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि, यह पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है। जसमें युवक की पिटाई करते हुए कुछ युवक दिखाई दे रहे हैं। इस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि, युवक पर हमला किस कारण से किया गया है।

बलौदाबाजार पुलिस की बड़ी कार्रवाई
वहीं 19 नवंबर को बलौदाबाजार जिले में लगातार लूट और चाकूबाजी की वारदातों का पुलिस ने खुलासा कर दिया था। थाना सिटी कोतवाली, पलारी और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में 6 शातिर बदमाश गिरफ्तार हुए हैं। दरअसल, 13 और 15 नवंबर को रोहांसी–खपरी नाला, घोटिया, कुसमी और मगरचबा क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने चाकू की नोक पर लूट और जानलेवा हमले किए थे, जिसमें कई लोग घायल हुए। यह बदमाश सुनसान जगह पर राजगीरों से पैसे लूट लेते थे और इन्हें चाकू मार कर घायल भी कर देते थे।

इन्हें पकड़ना पुलिस के लिए बन गई थी एक चुनौती
बलौदा बाजार पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपियों की पहचान की और दबिश देकर उन्हें पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने कसडोल, पलारी और आसपास के क्षेत्रों में की गई अन्य चाकूबाजी–लूट की घटनाओं की भी कबुल कर ली है। पुलिस ने इनके पास से 2 चाकू, 4 मोबाइल, एक बाइक और 3720 रुपये नगद बरामद किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ संगठित अपराध, जिलाबदर और गैंग हिस्ट्रीशीट की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Tags:    

Similar News