नवा रायपुर में एयर शो: 9 फाइटर प्लेन के साथ उड़ेंगे जांबाज, इनमें महासमुंद का गौरव भी

एयरफोर्स के फाइटर प्लेन बुधवार को एयर शो का शानदार प्रदर्शन करेंगे। लाल-सफेद रंगों वाले 9 फाइटर प्लेन और उनके पायलट शहर आ चुके हैं।

Updated On 2025-11-04 09:35:00 IST

File Photo 

रायपुर। नवा रायपुर के सेंध लेक के ऊपर एयरफोर्स के फाइटर प्लेन बुधवार को एयर शो का शानदार प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए लाल-सफेद रंगों वाले 9 फाइटर प्लेन और उनके पायलट शहर आ चुके हैं। मंगलवार को उनका फुल ड्रेस रिहर्सल होगा और बुधवार को सुबह 10 से 12 बजे के बीच इसका आयोजन किया जाएगा।

वायुसेना के प्लेन पांच मीटर के अंतर से उड़ान भरते हुए आसमान में तिरंगा तैयार करेंगे। इसके अलावा बॉम्ब बर्स्ट, हार्ट इन द स्काई और एरोहेड जैसे शानदार प्रदर्शन कर देशभक्ति की भावना जागृत करने का प्रयास करेंगे।

न्यू सर्किट हाउस में सोमवार को आयोजित पत्रवार्ता में कड़ी मशक्कत के बाद इन फाइटर प्लेन को उड़ाने में महारत हासिल करने वाले ग्रुप कैप्टन अजय दशराठी, स्क्वॉडन लीडर जसदीप सिंह, राहुल सिंह, गौरव पटेल, संजेश सिंह एवं फ्लाइट लियुटेंट कंवल संधु ने बताया कि सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम पिछले 15 सालों से इस तरह के एयर शो कर रही है।

देश के अलावा उन्होंने विदेशों में जाकर भी अपना शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को शो के निर्धारित समय यानी 10 से 12 बजे के बीच अंतिम पूर्वाभ्यास किया जाएगा। इसके बाद बुधवार को एयर शो का आयोजन होगा।


एयर शो में फाइटर फ्लेन में 100 से 10 हजार फीट की ऊंचाई के बीच करतब
एयरफोर्स से जुड़े इन पायलटों ने बताया कि, कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं के मन में देशभक्ति का जज्बा पैदा करना और एयरफोर्स की तरफ आकर्षित करना होता है। इस एयर शो में फाइटर फ्लेन में 100 से 10 हजार फीट की ऊंचाई के बीच अपना करतब दिखाएंगे।

पांच मीटर के फासले में उड़ने वाले विमान आसमान में तिरंगा तैयार करेंगे और अन्य तरह के शानदार शो का आयोजन करेंगे। टीम के सदस्य इस जोखिम भरे करतब के लिए 6 महीने की कड़ी ट्रेनिंग कर करते हैं और 6 माह शो में शामिल होते हैं।

सोमवार को हुआ रिहर्सल
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के रनवे में कड़ी सुरक्षा में फाइटर प्लेन रखे गए हैं। सोमवार को इनमें से तीन ने विमानों को एयरपोर्ट के आसपास आकाश में दोपहर अपना पूर्वाभ्यास किया। सूत्रों का कहना है कि एयर शो के दौरान करीब दो से ढाई घंटे क्षेत्र को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया जाएगा। इस दौरान रायपुर एयरपोर्ट में आने वाले कुछ विमानों की आवाजाही में बदलाव किया जाएगा।

सपना पूरा करेगा महासमुंद का गौरव पटेल
फाइटर प्लेन में उड़ान भरने वाले स्क्वाँडज लीडर गौरव महारुमुंद के अर्जुनी गाय के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि देश-विदेश में शो करने के दौराज उनका सपना था कि छत्तीसगढ़ के आसमान में वे अपना भो करें. उनका यह सपना पूरा होने वाला है।

उन्होंने छत्तीसगढ़ी में बताया कि बचपन से उसकी इच्या पायलट बनने की थी। पिथौरा के शासकीय स्कूल के बाद उन्होंने सैनिक स्कूल फिर एनडीए की पढ़ाई कर एयरफोर्स में चले गए। गौरव देश के अलावा विदेशों में जाकर सात सौ से अधिक शो कर चुके है।

Tags:    

Similar News