आरआई प्रमोशन घोटाले में एक्शन: छापे के दूसरे दिन दो अधिकारी गिरफ्तार

पटवारी से राजस्व निरीक्षक (आरआई) भर्ती घोटाला में ईओडब्लू तथा एसीबी ने छापा के दूसरे दिन गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अफसरों को गिरफ्तार किया है।

Updated On 2025-11-21 09:25:00 IST

रायपुर। पटवारी से राजस्व निरीक्षक (आरआई) भर्ती घोटाला में ईओडब्लू तथा एसीबी ने छापा के दूसरे दिन गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अफसरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अफसर क्षेत्रीय उप आयुक्त भू-अभिलेख में सहायक सांख्यिकी अधिकारी पदस्थ हैं। दोनों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल कर पूछताछ की जाएगी। आने वाले दिनों में घोटाला में शामिल अन्य अधिकारियों की गिरफ्तारी संभव है।

ईओडब्लू, एसीबी ने पटवारी से आरआई प्रमोशन घोटाला के आरोप में वीरेंद्र जाटव तथा हेमंत कौशिक को गिरफ्तार किया है। इन पर आरोप है कि वरिष्ठ अधिकारियों को असम्यक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से परीक्षार्थियों से मोटी रकम लेकर प्रश्नपत्र लीक किया। दोनों के खिलाफ ईओडब्लू तथा एसीबी ने परीक्षा पूर्व प्रश्नों की तैयारी कराने के संबंध में पर्याप्त साक्ष्य मिलने का दावा किया है। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष हुई पटवारी से आरआई प्रमोशन परीक्षा में बड़े पैमाने पर लेन-देन कर अपने करीबियों को लाभ पहुंचाने की शिकायत पर ईओडब्लू तथा एसीबी ने रायपुर सहित सात जिलों में 19 स्थानों पर छापे की कार्रवाई की थी। छापे की कार्रवाई में ईओडब्लू, एसीबी ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज के साथ प्रापर्टी के पेपर की जब्ती की थी।

छत्तीसगढ़ में ACB- EOW की ताबड़तोड़ कार्रवाई
आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की छत्तीसगढ़ में ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। अफसरों की टीम ने पटवारी से आरआई बने अधिकारियों के घर छापा मारा है। यह कार्रवाई प्रदेशभर के 20 स्थानों में चल रही है। इनमें राजधानी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, जगदलपुर, गरियाबंद, महासमुंद समेत प्रमुख शहर शामिल है। पटवारी से आरआई बनने की परीक्षा में बड़ी धांधली की शिकायत बाद टीम ने दबिश दी है।

आरआई परीक्षा की पेपर लीक मामले में EOW बड़ी कार्रवाई
अंबिकापुर 2024 में हुए आरआई परीक्षा की पेपर लीक मामले में EOW बड़ी कार्रवाई की है। EOW की टीम ने तड़के सुबह 4 आरआई के निवास पर छापा मारा है। वहीं महुआपारा निवासी आरआई गौरीशंकर, फुंदुर्दिहारी निवासी आरआई नरेश मौर्य, बौरीपारा शिकारीरोड निवासी आरआई धरमसाय लकड़ा और कोणार्क सिटी निवासी आरआई अभिषेक सिंह के निवास पर EOW का छापा पड़ा है।

पेपर लीक में शामिल होने का आरोप
चारों आरआई अलग- अलग जिले में पदस्थ हैं, चारों पर आरआई पेपर लीक मामले में शामिल होने का आरोप है। आरआई भर्ती 2024 पेपर लीक मामले में एफआईआर दर्ज हुई थी। छापामार कार्रवाई के दौरान ईओडब्ल्यू की टीम पेपर लिक से संबंधित दस्तावेजों और मामले की जांच कर रही है।

RI अभिषेक सिंह के घर रेड
बिलासपुर में भी 2024 में RI परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर ACB/EOW ने छापा मारा है। अधिकारियों की टीम पटवारी से बने RI अभिषेक सिंह के घर पहुंची हुई है। अफसरों ने मिनोचा कॉलोनी स्थित बाजपाई कैसल पर दबिश दी है। मौके पर अफसर धांधली मामले में जाँच कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News