पिटबुल के हमले से युवक जख्मी: पहले भी कई लोगों को काट चुका, अब मामला पुलिस में पंहुचा

खम्हारडीह थाना क्षेत्र के अनुपम नगर में खूंखार नस्ल के पिटबुल डॉग ने एक युवक के पैर को बुरी तरह से नोच लिया।

Updated On 2026-01-26 10:04:00 IST

File Photo 

रायपुर। खम्हारडीह थाना क्षेत्र के अनुपम नगर में खूंखार नस्ल के पिटबुल डॉग ने एक युवक के पैर को बुरी तरह से नोच लिया। शोर मचाने पर पास-पड़ोस के रहवासी युवक को बचाने पहुंचे, तब जाकर डॉग के मालिक ने युवक को अपने कुत्ते की चंगुल से मुक्त कराया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस कुत्ते के मालिक को थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है। पिटबुल डॉग का मालिक डॉ. अक्षय राव बताया जा रहा है। खम्हारडीह पुलिस के अनुसार, यह वही पिटबुल डॉग है, जिसने पूर्व में डिलीवरी ब्वॉय पर भी हमला किया था। पिटबुल डॉग के हमले से सुरेश यादव घायल हुआ है।

पड़ोसियों के अनुसार, सुरेश अपने एक अन्य साथी के साथ डॉ. अक्षय राव के घर किसी सामान डिलीवरी के पैसे लेने गया था। इस दौरान घर के अंदर खुले में घूम रहा पिटबुल डॉग अंदर से भौंकते हुए निकला और सुरेश के पैर को झपट्टा मारकर पकड़ लिया तथा उसके पैर को बुरी तरह से नोचने लगा। सुरेश का एक अन्य साथी हरीश दौड़ते हुए घर से बाहर निकला और शोर मचाने लगा। हरीश की शोर सुन डॉक्टर के पड़ोसी अपने घरों से बाहर निकले और डॉ. अक्षय को आवाज देकर घर से बाहर बुलाया। इसके बाद डॉ. अक्षय अपने घर से बाहर निकले और पालतू डॉग को कंट्रोल करते हुए कमरे के अंदर ले जाकर बंद किया। पुलिस के अनुसार, यहीं पर दो पालतू पिटबुल डॉग ने डेढ़ वर्ष पूर्व जुलाई 2024 में दो डिलीवरी ब्वॉय सलमान खान तथा उसके एक अन्य साथी पर जानलेवा हमला किया था। घटना में सलमान बुरी तरह से घायल हो गया था। उस समय पुलिस ने डिलीवरी ब्वॉय की शिकायत पर डॉक्टर के खिलाफ अपराध भी दर्ज किया था। उस समय भी डॉक्टर के पड़ोसियों ने दोनों युवकों को बचाया था।

अपराध दर्ज
रायपुर नार्थ के एसीपी आकाश मरकाम ने बताया कि, पिटबुल डॉग के काटने के मामले में पीड़ित की शिकायत पर दोषी डॉक्टर के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए अपराध दर्ज किया जा रहा है।

पिटबुल पालने पर केंद्र ने लगाई है रोक
कुत्तों के बढ़ते आतंक के चलते केंद्र सरकार ने पिछले वर्ष 23 अलग-अलग प्रजाति के विदेशी नस्ल के डॉग पालने पर रोक लगाई है। इनमें पिटबुल डॉग भी शामिल है। बावजूद इसके पिटबुल डॉग पालने वाले डॉग लवर के खिलाफ किसी तरह से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। कुत्तों के बढ़ते आतंक पर सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों सख्त टिप्पणी करते हुए डॉग के हमले करने पर डॉग मालिक तथा डॉग लवर के खिलाफ भारी-भरकम जुर्माने की सजा सुनाए जाने की चेतावनी भी दी थी।

पिटबुल पालने पर केंद्र ने लगाई है रोक
कुत्तों के बढ़ते आतंक के चलते केंद्र सरकार ने पिछले वर्ष 23 अलग-अलग प्रजाति के विदेशी नस्ल के डॉग पालने पर रोक लगाई है। इनमें पिटबुल डॉग भी शामिल है। बावजूद इसके पिटबुल डॉग पालने वाले डॉग लवर के खिलाफ किसी तरह से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। कुत्तों के बढ़ते आतंक पर सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों सख्त टिप्पणी करते हुए डॉग के हमले करने पर डॉग मालिक तथा डॉग लवर के खिलाफ भारी-भरकम जुर्माने की सजा सुनाए जाने की चेतावनी भी दी थी।

Tags:    

Similar News

रायपुर जिले को मिले 6 पुलिस अफसर: अभिषेक कुमार झा को ASP रायपुर ग्रामीण बनाए गए

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 7 फरवरी को आएंगी जगदलपुर: प्रशासनिक तैयारियां शुरू, मुख्य सचिव ने ली प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक

मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे: कोरापुट जंक्शन आउटर में हादसा, केके लाइन 31 घंटे रहा बाधित