रायपुर जिले को मिले 6 पुलिस अफसर: अभिषेक कुमार झा को ASP रायपुर ग्रामीण बनाए गए

गृह विभाग ने ASP, DSP स्तर के 6 अफसरों को रायपुर जिले में नई पदस्थापना दी है।

Updated On 2026-01-27 20:47:00 IST

महानदी भवन 

रायपुर। राज्य पुलिस सेवा के छह अधिकारियों को नई पदस्थापना दी गई है। गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, ASP, DSP स्तर के अधिकारियों के प्रभार बदले और स्थानांतरित किए गए हैं।

इनमें अभिषेक कुमार झा को ASP रायपुर ग्रामीण बनाया गया है। संदीप मित्तल ASP रायपुर ग्रामीण क्राइम होंगे। वीरेन्द्र चतुर्वेदी को ग्रामीण एसपी ऑफिस में पदस्थ किया गया है। लंबोदर पटेल को DSP रायपुर ग्रामीण SP ऑफिस, तुलसीराम लेकाम DSP रायपुर ग्रामीण SP ऑफिस, प्रशांत शुक्ला एएसपी यातायात बनाया गया है।



 

Tags:    

Similar News

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 7 फरवरी को आएंगी जगदलपुर: प्रशासनिक तैयारियां शुरू, मुख्य सचिव ने ली प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक

मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे: कोरापुट जंक्शन आउटर में हादसा, केके लाइन 31 घंटे रहा बाधित