रामलला की प्राण प्रतिष्ठा : राजधानी में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की धूम, रंगारंग कार्यक्रमों सहित भंडारे का आयोजन 

राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब स्थित गार्डन में सुंदर कांड का पाठ किया गया। हर की पौड़ी के संस्थापक दीपक शर्मा के नेतृत्व में भजन और प्रसादी वितरण किया गया। 

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-01-23 19:51:00 IST
आयोजनकर्ता

रायपुर। अयोध्या स्थित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के असवर पर देशभर में उत्सव का माहौल है। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जगह-जगह कई आयोजन किए गए। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी विशेष आयोजन किया गया। बूढ़ा तालाब स्थित गार्डन में सुंदर कांड का पाठ किया गया। हर की पौड़ी के संस्थापक दीपक शर्मा के नेतृत्व में आयोजन सफल हुआ साथ ही भजन और प्रसादी वितरण किया गया। 

Full View
हर की पौड़ी में भजन 
इस अवसर पर आशीष व्यास, उपेंद्र डुकरे, अजय देवांगन, नवरत्न महेश्वरी, महेंद्र जाधव, वर्षा, अर्चना गोपावार, निलेश गोपावार, आकांक्षा, प्रखर, नेहा, गोलू, संगीता, चेतन चावड़ा,  विपिन द्विवेदी, अर्चना द्विवेदी, श्याम अग्रवाल, मधु अग्रवाल, अजय मोहंती और बलजीत विशेश रूप से मौजूद रहे।
 
कैलाशपुरी में भी सुंदरकांड का आयोजन 
कैलाशपुरी में सुंदरकांड का पाठ किया गया। राम-सीता के स्वरूप के साथ कलश यात्रा निकाली गई। पूरे कैलाशपुरीवासियों ने आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं देर शाम भंडारे का आयोजन भी किया गया था।
Full View

मंदिरों में प्राण-प्रतिष्ठा का LIVE टेलिकास्ट दिखाया गया 

अयोध्या में आज भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हुई। इसे लेकर पूरा देश राममय है। ऐसे में श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में भी जश्न और उत्साह का माहौल है। रायपुर के दूधाधारी मंदिर में भगवान राम का स्वर्ण श्रृंगार किया गया। कई मंदिरों में प्राण-प्रतिष्ठा का LIVE टेलीकास्ट दिखाया जा रहा था।

गुढ़ियारी में 31 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण 

प्रदेश के सभी छोटे-बड़े मंदिरों में विशेष साज सज्जा की गई है। सीएम साय ने शिवरीनारायण स्थित नर नारायण मंदिर में पूजा की। गुढ़ियारी में 31 फीट ऊंची की प्रतिमा स्थापित होगी। वहीं राजनांदगांव में 5 लाख तो अंबिकापुर में 1 लाख दीप जलेंगे। इससे पहले देर शाम जगदलपुर का दलपत सागर 3 लाख दीपों से रोशन किया गया।

Tags:    

Similar News