मौलवी के साथ मारपीट : भड़काऊ पोस्ट के बाद हुई गिरफ्तारी, वीडियो वायरल होने के बाद बजरंगियों के ख़िलाफ़ FIR दर्ज 

मौलवी को जब थाना लाया गया तो थाना परिसर के बाहर कुछ लोगों ने उसके साथ जमकर मारपीट की। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ।

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-01-30 19:04:00 IST
मौलवी के साथ मारपीट

तिल्दा-नेवरा। छत्तीसगढ़ के तिल्दा-नेवरा में सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम में धर्म के प्रति भड़काऊ पोस्ट डालकर मौलवी से मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस पूरे मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Full View

दरअसल, विगत 24 जनवरी को सीनोधा निवासी एक नाबालिग ने इंस्टाग्राम में धर्म के प्रति भड़काऊ मैसेज किया था। इसके बाद बजरंग दल के लोग थाना में नारेबाजी कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। जहां पर नेवरा पुलिस ने तुरंत आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार आरोपियों में एक मौलवी भी शामिल था।

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल 

इस पूरे मामले में मौलवी को जब थाना लाया गया तो थाना परिसर के बाहर कुछ लोगों ने उसके साथ जमकर मारपीट की। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ और लोगों द्वारा इस घटना की निंदा भी की गई। मौलवी से मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Tags:    

Similar News