तेजस्वी यादव का चुनावी दांव: पंचायत, पीडीएस और कर्मकार वर्ग को साधने की कोशिश, किए बड़े वादे
बिहार चुनाव 2025 से पहले तेजस्वी यादव ने पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय दोगुना करने, PDS डीलरों का कमीशन बढ़ाने और नाई, लोहार, कुम्हार, बढ़ई जैसे कर्मकार जातियों को 5 लाख रुपये तक ब्याजमुक्त कर्ज देने का वादा किया।
Tejashwi Yadav
Bihar Election 2015: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव ने रविवार को कई बड़े चुनावी वादे किए। विपक्ष के नेता और महागठबंधन समन्वय समिति के अध्यक्ष तेजस्वी यादव ने घोषणा की कि राज्य के पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय दोगुना किया जाएगा और उन्हें पेंशन के साथ 50 लाख रुपये का बीमा कवर भी दिया जाएगा।
तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी सरकार आने पर PDS (जन वितरण प्रणाली) डीलरों का मानदेय और कमीशन बढ़ाया जाएगा, ताकि उन्हें सम्मानजनक आय मिल सके। फिलहाल बिहार के पीडीएस दुकानदारों को प्रति कुंतल 137 रुपये कमीशन दिया जाता है।
कर्मकार जातियों को 5 लाख रुपये का ब्याजमुक्त कर्ज
तेजस्वी यादव ने घोषणा की कि नाई, बढ़ई, लोहार और कुम्हार जातियों को 5 लाख रुपये तक का ब्याजमुक्त कर्ज दिया जाएगा। यह राशि उन्हें अपने पारंपरिक व्यवसाय को आधुनिक बनाने में मदद करेगी।
उन्होंने कहा कि माली और अन्य पारंपरिक पेशे से जुड़े लोगों को भी आने वाले समय में इसी तरह की सहायता दी जाएगी। जातिगत जनगणना के अनुसार, इन चारों जातियों की बिहार में लगभग 5 प्रतिशत आबादी है।
पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय दोगुना और बीमा योजना
तेजस्वी यादव ने बताया कि राज्य के करीब 2.25 लाख पंचायत प्रतिनिधियों को इस समय ₹5,000 से ₹25,000 तक मासिक मानदेय दिया जाता है, जिसे अब दोगुना किया जाएगा। इसके साथ ही सभी प्रतिनिधियों को ₹50 लाख का बीमा कवर और पेंशन सुविधा भी दी जाएगी।
ग्राम कचहरियों के अधिकार बढ़ाने की घोषणा
तेजस्वी ने कहा कि ग्राम कचहरियों को और सशक्त बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 2001 में राबड़ी देवी सरकार द्वारा जारी पंचायत सशक्तिकरण संकल्प को फिर से लागू किया जाएगा, जो वर्षों से ठंडे बस्ते में पड़ा है।
भाजपा पर सीधा हमला
तेजस्वी यादव ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा, “बिहार की जनता ने उन्हें 20 साल दिए हैं, हम सिर्फ 20 महीने मांग रहे हैं। अब बदलाव तय है, महागठबंधन मिलकर नया बिहार बनाएगा।”
उन्होंने कहा कि बिहार के लोग मौजूदा सरकार से नाराज हैं और भ्रष्टाचार व अपराध से मुक्ति चाहते हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कौन-कौन रहे शामिल
इस संवाददाता सम्मेलन में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी, सांसद संजय यादव, विधान परिषद सदस्य कारी सोएब और प्रवक्ता एजाज अहमद मौजूद रहे। मुकेश सहनी को महागठबंधन की ओर से उप मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किया गया है।