Bihar Elections 2025: तेज प्रताप यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान, इस सीट से मैदान में उतरेंगे
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने राजद की चिंता बढ़ा दी है। शनिवार (26 जुलाई) को उन्होंने 'टीम तेज प्रताप यादव' की घोषणा की और निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया।
तेज प्रताप यादव ने महुआ विधासभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया।
Bihar Elections 2025: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बिहार चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने शनिवार (26 जुलाई) कहा कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में महुआ सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में दावेदारी ठोकेंगे। यही वह सीट है जहां से तेजप्रताप यादव पहली बार विधायक बने थे। फिलहाल महुआ से राजद के मुकेश कुमार रौशन विधायक हैं, जबकि तेज प्रताप खुद हसनपुर सीट से विधायक हैं।
तेज प्रताप यादव ने महुआ से चुनाव लड़ने का ऐलान किया
तेज प्रताप ने टीम तेज प्रताप यादव की घोषणा करते हुए कहा, "टीम तेज प्रताप यादव एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो सीधे जनता से जुड़ा है। इस बार नीतीश चाचा मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। जो भी पार्टी युवाओं, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य की बात करेगी, मैं उसका समर्थन करूंगा। चुनाव हम महुआ से लड़ेंगे, विरोधियों को खुजली होने लगी है।"
नया दल बनाने से तेज प्रताप का इनकार
तेज प्रताप यादव ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी योजना नई पार्टी बनाने की नहीं है। उन्होंने कहा कि "टीम तेज प्रताप यादव में लोग लगातार जुड़ रहे हैं। हमारे दरवाजे सभी के लिए खुले हैं।" हालांकि उन्होंने बार-बार दोहराया कि अभी कोई राजनीतिक दल बनाने की योजना नहीं है।
परिवार से बढ़ी दूरियां
रक्षाबंधन से ठीक पहले तेज प्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया (X) अकाउंट से बहनों सहित कई परिवारजनों को अनफॉलो कर दिया, जिससे पारिवारिक दूरी एक बार फिर से जगजाहिर हो गई।
लालू परिवार और पार्टी से क्यों निकाले गए तेज प्रताप यादव?
गौरतलब है कि मई 2025 में तेज प्रताप यादव ने अपने रिलेशनशिप को लेकर सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी। उस दौरान उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए कहा था कि वह अनुष्का संग प्यार में हैं। जिसमें दावा किया था कि दोनों के बीच 12 साल पुराना रिश्ता है। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार दोनों से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
शुरुआत में तेज प्रताप ने कहा था कि उनका अकाउंट हैक हो गया था, लेकिन बाद में उन्होंने स्वयं यह बात कबूल की कि तस्वीर उन्होंने ही पोस्ट की थी। इस पर उनके भाई तेजस्वी यादव ने भी पिता लालू का समर्थन किया था।
तेज प्रताप की शादी और फिर तलाक
तेज प्रताप ने 2018 में पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती ऐश्वर्या राय से शादी रचाई थी। शादी दोनों परिवार की सहमति और धूम-धाम से हुई थी। लेकिन शादी के कुछ ही महीनों बाद उन्होंने तलाक की अर्जी दायर कर दी थी, जो अब भी कानूनी प्रक्रिया में है।