Road accident: तेजस्वी यादव के काफिले में घुसा तेज रफ्तार ट्रक, बाल-बाल बचे नेता प्रतिपक्ष

Tejashwi Yadav: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। शुक्रवार (6 जून) की रात RJD नेता तेजस्वी के काफिले में तेज रफ्तार ट्रक घुस आया। ट्रक ने स्कॉर्ट गाड़ी को टक्कर मार दी। एक्सीडेंट में तीन सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं।

Updated On 2025-06-07 08:53:00 IST

Tejashwi Yadav: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बड़े सड़क हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। शुक्रवार (6 जून) की रात RJD नेता तेजस्वी के काफिले की गाड़ियों को बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में ड्राइवर और दो सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं। शुक्र है नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी को चोट नहीं आई। घटना शुक्रवार देर रात NH-22 हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर गोरौल थाना क्षेत्र में हुई। तेजस्वी यादव ने बताया कि उनसे 5 फीट दूर ही ट्रक ने टक्कर मारी। अगर गाड़ी का जरा-सा भी संतुलन और बिगड़ता तो मैं भी चपेट में आ सकता था।

हमसे 5 फीट दूरी पर हादसा हुआ 
तेजस्वी यादव ने बताया कि मधेपुरा में कार्यक्रम था। पटना लौटने के दौरान हम सभी गोरौल में चाय पीने के लिए रुके थे। उसी दौरान एक ट्रक ने अनियंत्रित होकर मेरे सामने 2-3 गाड़ियों में टक्कर मार दी। हमसे 5 फीट दूरी पर हादसा हुआ। पास खड़े सुरक्षाकर्मी इसकी चपेट में आ गए। 3 लोग घायल हुए हैं। अगर और अनियंत्रित होता तो हम लोगों के ऊपर आ जाता। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भाग रहे ट्रक और चालक को सराय टोल प्लाजा के पास से पकड़ लिया। ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है।

सहरसा में ​​​​​​दंपती को कार से उड़ाया
सहरसा में तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े दंपती को टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चालक पति-पत्नी को घसीटते हुए मौके से भागने लगा। घटनास्थल से 30 मीटर दूर महिला की लाश क्षत-विक्षत हालत में मिली। ड्राइवर पति को कार से 20 किलोमीटर तक घसीटता रहा।

Tags:    

Similar News