शिक्षा न्याय संवाद: दरभंगा में राहुल गांधी के खिलाफ FIR, अम्बेडकर हॉस्टल में बिना अनुमति छात्रों से संवाद करने पर कार्रवाई

Updated On 2025-05-15 23:11:00 IST

Rahul Gandhi Bihar Visit

Rahul Gandhi Bihar Visit: बिहार के दरभंगा में राहुल गांधी को बिना अनुमति शिक्षा न्याय संवाद करना महंगा पड़ा। जिला अधिकारी के निर्देश पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी गुरुवार (15 मई) को NSUI के शिक्षा न्याय संवाद में शामिल होने दरभंगा आए पहुंचे, लेकिन पुलिस ने कार्यक्रम स्थल से 500 मीटर पहले रोक लिया। बाद में उन्होंने 12 मिनट सभा कर संबोधित कर वापस लौट आए।

दरभंगा से लौटने के बाद राहुल गांधी ने पटना में फुले फिल्म देखी। कहा, 'फुले फिल्म सभी को देखनी चाहिए, यह बहुत अच्छी मूवी है। राहुल गांधी ने आगे कहा, मैं यहां कमजोर वर्ग के छात्रों-पिछड़े वर्ग, दलितों से बातचीत करने आया था, लेकिन सरकार ने मुझे रोकने की कोशिश की, लेकिन हमारा काम हो गया। 



दरभंगा में राहुल गांधी बोले-

  1. इस दौरान राहुल गांधी ने प्राइवेट सेक्टर में रिजर्वेशन लागू किए जाने की मांग उठाई। कहा, नरेंद्र मोदी ने जाति जनगणना का ऐलान डरकर किया है, लेकिन यह सही तरीके से होनी चाहिए। प्राइवेट यूनिवर्सिटी में दलित, ओबीसी और आदिवासी छात्रों को आरक्षण का लाभ मिले।
  2. राहुल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, आज आपको बोलने से रोका जा रहा है। इस देश की 90 प्रतिशत आबादी के लिए कोई रास्ता नहीं है। 24 घंटे उनके साथ अत्याचार होता है। पेपर लीक होते हैं। 

प्रियंका गांधी के सरकार से सवाल
प्रियंका गांधी ने अपने X हैंडल में लिखा-दरभंगा के अंबेडकर हॉस्टल में 'शिक्षा न्याय संवाद' के तहत छात्रों से संवाद करने जा रहे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को रोकना अत्यंत शर्मनाक, निंदनीय और कायराना कृत्य है। तानाशाही पर उतारू JDU-BJP गठबंधन की सरकार को बताना चाहिए कि क्या बिहार में नेता प्रतिपक्ष का जाना अपराध है या फिर दलितों, पिछड़ों, वंचितों और गरीबों की आवाज उठाना अपराध है?  


Tags:    

Similar News