पटना में जोरदार प्रदर्शन: नौकरी मांग रहे युवाओं पर पुलिस ने बरसाईं लाठियां; महिला का पैर टूटा

पटना में बिहार पुलिस भर्ती की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का जोरदार प्रदर्शन। पुलिस ने किया लाठीचार्ज। महिला अभ्यर्थी का पैर टूटा, शिक्षक रौशन आनंद हिरासत में लिए गए। जानें ताजा अपडेट।

Updated On 2025-09-15 15:10:00 IST

Student Protest in Patna

Student Protest in Patna: बिहार में दरोगा और सिपाही भर्ती की वैकेंसी को लेकर राजधानी पटना में सोमवार (15 सितंबर, 2025) को जोरदार प्रदर्शन हुआ। पटना कॉलेज से मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने डाकबंगला चौराहे पर रोक लिया। वह बैरेकेडिंग फांदने लगे तो लाठीचार्ज कर दिया। एक महिला अभ्यर्थी का पैर टूट गया।

लाठीचार्ज में महिला अभ्यर्थी घायल

कोतवाली के पास हुए लाठी चार्ज में कई कैंडिडेट्स घायल हो गए हैं। पुलिस ने उन्हें तिरंगे लगे पाइप से पीटा। इस दौरान एक महिला अभ्यर्थी का पैर टूट गया। आक्रोशित छात्रों ने कहा जान से मार दीजिए, लेकिन हम यहां से हटने वाले नहीं हैं।

JP गोलंबर से कोतवाली तक हंगामा

स्टूडेंट्स ने JP गोलंबर पर लगी बैरिकेडिंग तोड़कर डाकबंगला होते हुए कोतवाली थाने तक पहुंच गए। वहां भी बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने लगे, लेकिन पुलिस ने बल पूर्वक रोक दिया। साथ ही शिक्षक रौशन आनंद को हिरासत में लिया, जिससे छात्र आक्रोशित हो गए और पुलिस की गाड़ी घेर ली। जिसके बाद रौशन आनंद को रिहा करना पड़ा।


छात्र नेताओं की प्रतिक्रिया

  • आंदोल का नेतृत्व कर रहे शिक्षक रौशन आनंद ने कहा, हर साल 17 से 24 वर्ष के लाखों युवा पुलिस भर्ती के लिए तैयारी करते हैं, लेकिन 2 साल से कोई वैकेंसी नहीं आई है। बेरोजगार युवाओं के साथ ये बहुत बड़ा धोखा है।
  • छात्र नेता खुशबू पाठक ने कहा, परीक्षा पारदर्शी होनी चाहिए। प्रश्नपत्र, उत्तर कुंजी और ओएमआर शीट की कॉपी न देना अन्याय है। आने वाले 10 दिनों में आचार संहिता लग सकती है, इसलिए सरकार तत्काल वैकेंसी निकाले।"
  • छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा, छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूरी भर्ती प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी होनी चाहिए।

क्या हैं अभ्यर्थियों की मांगें?

प्रदर्शनकारी छात्रों ने बताया कि बिहार पुलिस में पिछले 2 वर्षों से नई वैकेंसी नहीं आई है। जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया का नोटिफिकेशन जारी कर इसमें पारदर्शिता लाई जाए। सिपाही भर्ती परीक्षा में OMR शीट की कॉपी, प्रश्न-पत्र और आंसर-की उपलब्ध कराई जाए।

Tags:    

Similar News