पटना में पीएम का भव्य रोड शो: दिनकर गोलंबर से उद्योग भवन तक उमड़ा जनसैलाब, मोदी जिंदाबाद-जय श्रीराम के नारों से गूंजी राजधानी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में 2.8 किलोमीटर लंबे रोड शो की शुरुआत दिनकर चौक, कदमकुआं से की। रोड शो में ललन सिंह, रविशंकर प्रसाद, नीतिन नवीन और रामकृपाल यादव समेत कई दिग्गज नेता मौजूद हैं।
पटना में पीएम मोदी का भव्य रोड शो, जनसमर्थन से गूंजा शहर.
PM Modi Patna roadshow: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पटना में एक भव्य रोड शो किया। यह रोड शो करीब 2.8 किलोमीटर लंबा था, जिसकी शुरुआत कदमकुआं के दिनकर चौक से हुई और समापन गांधी मैदान स्थित उद्योग भवन तक हुआ।
रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने विशेष रूप से सजाई गई “पीएम रथ” से जनता का अभिवादन किया। उनके साथ केंद्रीय मंत्री और जदयू नेता ललन सिंह, सांसद रविशंकर प्रसाद, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, मंत्री नीतिन नवीन, और दानापुर प्रत्याशी रामकृपाल यादव समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।
लोगों ने चारों ओर से “मोदी जिंदाबाद” और “भारत माता की जय” के नारे लगाए। कई स्थानों पर लोगों ने घरों की छतों से आरती उतारकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। पीएम मोदी भी हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन करते नजर आए।
14 विधानसभाओं को साधने की रणनीति
रोड शो में पटना की छह विधानसभा सीटों — पटना साहिब, कुढ़नी, दानापुर, दीघा, बांकीपुर और फुलवारी — के प्रत्याशी भी एक-एक कर रथ पर सवार हुए। इस रोड शो के ज़रिए प्रधानमंत्री मोदी पटना की 14 विधानसभा सीटों को साधने की कोशिश कर रहे हैं।
गुरुद्वारा दर्शन और NDA नेताओं से मुलाकात
रोड शो के बाद प्रधानमंत्री श्री हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेकेंगे। इसके बाद वे राजभवन में NDA नेताओं के साथ डिनर करेंगे।
पूरे रास्ते में लगभग 10 स्वागत प्वॉइंट्स बनाए गए हैं, जहां बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत कर रहे हैं।
देखें लाइव रोड शो
पीएम मोदी का पटना में रोड शो लाइव अपडेट:
केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, "ये रोड शो था और आपने देखा कि पीएम मोदी के रोड शो में आम लोग उत्साहित थे किस तरह लोग और महिलाएं आरती उतर रही थीं। ये इस बात का प्रमाण है कि पीएम मोदी आज भी इस देश के जनप्रिय नेता हैं।"
पीएम मोदी का पटना में रोड शो लाइव अपडेट
प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो पर भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, "यह अविश्वसनीय था। महिलाओं ने अपनी प्रशंसा व्यक्त की और 'आरती' उतारी। यह हमारे लिए एक भावुक क्षण था। "
पीएम मोदी का पटना में रोड शो लाइव अपडेट:
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, "आज पीएम मोदी का ऐतिहासिक रोड शो था। इस रोड शो के बाद बिहार में विकास की रफ्तार है और बिहार में NDA की सरकार आने वाली है।"
पीएम मोदी का रोड शो जहां-जहां से रोड शो गुजरा, वहां स्वागत मंच और सजावट की गई थी। समर्थक फूल बरसाकर और नारे लगाकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। रास्ते में हजारों की संख्या में लोग सड़कों के दोनों ओर खड़े होकर प्रधानमंत्री का स्वागत करते दिखे। यहां देखिए खास तस्वीरें-
रोड शो के दौरान पटना की सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। लोग घरों की बालकनियों से प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते नजर आए। इसी दौरान महिलाओं ने बालकनी से ही पीएम मोदी की आरती उतारी, जिसका दृश्य सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इस रोड शो में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता प्रधानमंत्री के साथ मौजूद रहे।
पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पटना में रोड शो शुरू हो गया है। करीब 2.98 किलोमीटर लंबे इस रोड शो की शुरुआत उन्होंने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की।