माई बहन मान योजना: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बोले- सरकार बनी तो देंगे हर महीने 2,500 रुपए

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि हमारी सरकार बनती है तो हम 'माई बहन मान योजना' शुरू करेंगे। इस योजना के तहत माताओं-बहनों को हर महीने 2,500 रुपए दिए जाएंगे।

Updated On 2024-12-14 17:54:00 IST
Tejashwi V/S Nitish kumar

Tejashwi Yadav: आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में अगर हमारी सरकार बनती है तो हम 'माई बहन मान योजना' शुरू करेंगे। इस योजना के तहत राज्य की माताओं-बहनों को हर महीने 2,500 रुपए दिए जाएंगे।

चुनाव जीतने के एक महीने के अंदर शुरू करेंगे योजना
दरभंगा में महिलाओं के लिए योजना का ऐलान करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, "अगर राज्य में हमारी सरकार बनती है तो हम 'माई बहन मान योजना' शुरू करेंगे। माई बहन मान योजना के तहत हम आर्थिक रूप से कमजोर माताओं और बहनों के खाते में सीधे 2500 रुपये देंगे। सरकार बनते ही हम एक महीने के अंदर इस योजना को शुरू कर देंगे।''

हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब तेजस्वी यादव ने वोटरों को लुभाने के लिए कोई घोषणा की है। इससे पहले उन्होंने बिहार में उपभोक्ताओं को '200 यूनिट मुफ्त बिजली' देने का वादा किया।

Similar News