Kankarbagh Encounter: पटना के कंकड़बाग में एनकाउंटर खत्म, पुलिस ने 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार

Kankarbagh Encounter:  पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के राम लखन पथ पर मंगलवार को फायरिंग हुई। घटना के बाद पटना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

Updated On 2025-02-18 17:14:00 IST
पटना के कंकड़बाग में फायरिंग से दहशत

Kankarbagh Encounter:  पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के राम लखन पथ पर मंगलवार को फायरिंग हुई। घटना के बाद पटना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, यह मामला गंभीर जमीनी विवाद का है, जिसमें अपराधियों ने करीब पांच राउंड फायरिंग की थी। जानकारी के मुताबिक, फायरिंग के बाद अपराधी पास के ही एक मकान में जाकर छिप गए थे, जिससे स्थानीय लोगों में हडकंप मच गया था। 

चार थानों की पुलिस थी तैनात
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। पूरे इलाके में पुलिस बल की भारी तैनाती की गई थी, ताकि अपराधियों को भागने का कोई मौका न मिले।

एसटीएफ की टीम भी मौके पर मौजूद
जानकारी के अनुसार, पांच से छह बदमाश एक घर में छिपे हुए थे, जो किसी उपेंद्र सिंह नामक व्यक्ति का बताया जा रहा है। स्थिति को नियंत्रित करने और अपराधियों को पकड़ने के लिए एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस हरसंभव कोशिश कर रही है कि बिना किसी बड़ी अनहोनी के अपराधियों को दबोच लिया जाए।

5 राउंड हुई फायरिंग
पटना SSP ने कहा कि अपराधियों की तरफ से करीब 5 राउंड फायरिंग की गई। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को अरेस्ट किया। एसएसपी ने एसटीएफ की सबसे बड़ी सफलता बताया। 

 

Similar News