बिहार: नेशनल हाईवे पर दौड़ रही THAR अचानक धू-धूकर जलने लगी, गाड़ी में बैठे लोगों ने ऐसे बचाई जान

Mahindra Thar fire: बिहार के मुजफ्फरपुर में बुधवार (25  दिसंबर) की रात बड़ी घटना हो गई। नेशनल हाईवे पर दौड़ रही महिंद्रा थार अचानक धू-धूकर जलने लगी। गाड़ी में बैठे लोगों ने कूदकर जान बचाई।

Updated On 2024-12-26 11:40:00 IST
Mahindra Thar fire

Mahindra Thar fire: बिहार के मुजफ्फरपुर में बुधवार (25  दिसंबर) की रात बड़ी घटना हो गई। नेशनल हाईवे पर दौड़ रही महिंद्रा थार अचानक धू-धूकर जलने लगी। गाड़ी में बैठे लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फायर बिग्रेड टीम के साथ मिलकर आग पर काबू पाया। थार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।घटना बेनीबाद थाना क्षेत्र के पिरौछा चौक पास की है। गाड़ी में आग कैसे लगी? कारण जानने पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

दरभंगा जा रही थी थार 
बेनीबाद थाना पुलिस के मुताबिक, थार गाड़ी बुधवार की रात दरभंगा की ओर जा रही थी। दरभंगा-मुजफ्फरपुर नेशनल हाईवे पर दौड़ रही कार में पीरौछा के पास अचानक आग लग गई। कार धू-धूकर जलने लगी। गाड़ी में बैठे लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी में लगी आग को बुझाया, लेकिन तब तक गाड़ी खाक हो गई थी। 

इसे भी पढ़ें: धार में चलती कार में अचानक भड़की आग, जिंदा जलने से युवक की मौत

धार में जिंदा चल गया था युवक 
24 दिसंबर को मध्यप्रदेश के धार में ऐसी ही घटना हुई थी। चलती कार में अचानक आग भड़क गई थी। युवक को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। कार में जिंदा जलने से युवक की मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई लेकिन  युवक की जान नहीं बच पाई थी। कार में युवक का कंकाल मिला था।    

Similar News