मधेपुरा में मंच टूटा, कई घायल: पूर्व मंत्री चंद्रशेखर और भाकपा नेता प्रमोद प्रभाकर भी जख्मी 

Madhepura Stage Collapse: मधेपुरा के सिंहेश्वर प्रखंड के झिटकिया में शनिवार (3 मई 2025) को वक्फ बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन था।

Updated On 2025-05-03 17:33:00 IST
मधेपुरा में मंच टूटा, कई घायल: पूर्व मंत्री चंद्रशेखर और भाकपा नेता प्रमोद प्रभाकर भी जख्मी।

Madhepura Stage Collaps: बिहार के मधेपुरा में शनिवार (3 मई 2025) को मंच टूटने से कई नेता घायल हो गए। हादसा मुस्लिम समाज द्वारा वक्फ कानून के खिलाफ आयोजित कार्यक्रम में हुआ है। पूर्व मंत्री चंद्रशेखर और भाकपा नेता प्रमोद प्रभाकर को भी गंभीर चोंट आई हैं। 

मधेपुरा के सिंहेश्वर प्रखंड के झिटकिया में वक्फ बिल के खिलाफ आयोजित विरोध प्रदर्शन में मुस्लिम समुदाय के हजारों लोग शामिल हुए। इस दौरान जुलूस भी निकाला गया, जिसमें राजद और भाकपा के नेता भी शामिल हुए। 

कला भवन परिसर में सभा के दौरान नेताओं का संबोधन शुरू ही हुआ था कि मंच पर अचानक लोगों की भीड़ बढ़ गई, जिससे मंच टूट गया और उसमें बैठे लोग लड़खड़ाते हुए एक के ऊपर एक गिर गए। पूर्व मंत्री चंद्रशेखर और भाकपा नेता प्रमोद प्रभाकर भी घायल हो गए। 

वक्फ संपत्तियों पर दखल बढ़ाने की साजिश
घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने उपचार देकर घर भेज दिया। जुलूस का नेतृत्व कर रहे परवेज आलम ने बताया कि सरकार कानून बदलकर वक्फ संपत्तियों पर दखल बढ़ाने की साजिश रचा है। मुस्लिम समुदाय यह कानून किसी सूरत में मंजूर नहीं करेगा। सरकार को वापस लेना ही होगा।  

Similar News